बॉलीवुड का उभरता कलाकार, जिसकी झोली में है कई हिट्स, इस बार कर रहे बड़ी तैयारी

Deepak Pandey
3 Min Read

बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं जिन्होंने पहले साइड रोल किया और बाद में लीड रोल करने केलिए उन्हें ऑफर मिले। आज हम आपको ऐसे ही एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जो अक्सर फिल्मों मे साइड रोल करते दिखाई देते हैं। लेकिन उनका किरदार फिल्म खत्म हो जाने के बाद भी लोगों के दिमाग में घर किए रहता है। एक के बाद एक हिट फिल्मों में इस कलाकार का नाम जुड़ता जा रहा है। तो आईए हम आपको बताते हैं आखिर ये कलाकार है कौन?ऋतिक अभिनीत 'विक्रम वेधा' की हिन्दी रीमेक में दिखेंगे रोहित

रोहित सराफ ने बॉलीवुड में एक उभरते हुए कलाकार के रूप में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने मशहूर फिल्म निर्माता गौरी शिंदे की ‘डियर जिंदगी’ से बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली थी। अब ‘डियर जिंदगी’ के बाद एक बार फिर रोहित ने गौरी के साथ हाथ मिलाया है।
क्या 'डियर जिंदगी' के बाद रोहित सराफ और गौरी शिंदे ने फिर मिलाया हाथ?

रिपोर्ट के अनुसार, रोहित फिल्ममेकर गौरी के अगले प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं। दोनों के साथ काम करने की अटकलें तब तेज हुईं, जब रोहित ने गौरी के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘आज इस लड़की के साथ शूट किया।Exclusive! Rohit Saraf on 4 years of Dear Zindagi: Feels overwhelming to  receive the appreciation for playing a small part as 'Kiddo' | Hindi Movie  News - Times of India

‘डियर जिंदगी’ में रोहित ने आलिया भट्ट के छोटे भाई की भूमिका निभाई थी। आलिया के अलावा कुणाल कपूर और शाहरुख खान जैसे बड़े सितारों के अभिनय से सजी फिल्म ने कमाल कर दिया था। गौरी की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 136 करोड़ रुपये की कमाई की थी। उम्मीद है कि उनका अगला प्रोजेक्ट भी हिट होगा।

विक्रम वेधा में आए थे नजर 

रोहित का नाम ऋतिक रोशन अभिनीत ‘विक्रम वेधा’ की हिन्दी रीमेक से भी जुड़ा है। खबरें आई थीं कि रोहित इस फिल्म में ऋतिक के भाई की भूमिका निभाएंगे। रोहित ने 2020 में नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘लूडो’ में अपने अभिनय का जलवा दिखाया था। इसके अलावा उन्होंने सीरीज ‘मिसमैच’ में भी काम किया है। इसके अगले सीजन में भी उन्हें देखा जाएगा। उन्होंने प्रियंका चोपड़ा की ‘द स्काई इज पिंक’ में भी काम किया है।

गौरी शिंदे का करियर

'इंग्लिश विंग्लिश' से गौरी शिंदे को मिली पहचान

गौरी भी बॉलीवुड में किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। कॉलेज के दिनों से ही उनमें फिल्मी दुनिया के प्रति आकर्षण था। उन्हें उनकी फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से अपार लोकप्रियता मिली। इस फिल्म के निर्देशन की कमान उन्होंने ही संभाली थी। यह उनके निर्देशन की पहली फिल्म थी। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। उनके पति आर बाल्की भी बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *