BIGG BOSS के पुराने विनर्स हैं कहां, कैसी है लाइफस्टाइल, क्लिक किजिए और जानिए ?

Deepak Pandey
5 Min Read

बिग बॉस का जादू दर्शकों के सिर पर चढा रहता है। तभी इसका हर सीजन हिट रहता है। इस सीजन की विजेता तेजस्वी प्रकाश थीं जिनके पास अब कई ऑफर हैं। लेकिन आज हम आपको अपनी पोस्ट के जरिए बताने वाले हैं कि बिग बॉस के पुराने विनर आज कहा हैं और क्या कर रहे हैं। तो आईए शुरु करते हैं सफर

आज तक के सभी 'बिग बॉस' विजेता अब क्या कर रहे हैं?
बिग बॉस के पुराने विनर कोई चला रहा ढाबा तो कोई कर रहा खेती किसानी

#1 & 2#
राहुल रॉय और आशुतोष कौशिक
राहुल रॉय और आशुतोष कौशिक
‘बिग बॉस’ की शुरुआत 2006 में हुई थी। ‘आशिकी’ फेम राहुल रॉय पहले सीजन के विजेता बने थे। उन्हें ट्रॉफी के साथ एक करोड़ रुपये मिले थे।2020 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हे ब्रेन स्ट्रोक आया था, जिसके बाद से वह फिल्मों में सक्रिय नहीं हैं।
दूसरे सीजन के विजेता बने थे ‘रोडीज’ फेम आशुतोष कौशिक। आशुतोष ने कुछ फिल्मों में किस्मत आजमाई, लेकिन फिर वह अपने घर सहारनपुर लौट गए। अभी वह ढाबा चला रहे हैं।
#3 & 4#
विंदू दारा सिंह और श्वेता तिवारी
विंदू दारा सिंह और श्वेता तिवारी
‘बिग बॉस’ का तीसरा सीजन विंदू दारा सिंह ने अपने नाम किया। वह ‘हाउसफुल’ और ‘सन ऑफ सरदार’ जैसी कई फिल्मों में नजर आए हैं।

शो का चौथा सीजन टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने जीता था। वह फिलहाल कई टीवी शोज और वेब सीरीज को लेकर चर्चा में हैं। उन्हें हाल में स्टंट शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में देखा गया था।
#5 & 6#
जूही परमार और उर्वशी ढोलकिया
जूही परमार और उर्वशी ढोलकिया

जूही परमार टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री रही हैं। उन्होंने ‘बिग बॉस 5’ की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था।आजकल वह छोटे पर्दे से गायब हैं। फिलहाल वह अपना एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं।
उर्वशी ढोलकिया शो के छठे सीजन की विजेता बनकर उभरी थीं। वह आज टीवी की दुनिया में नाम कमा रही हैं। उन्होंने हाल में अपनी नई फिल्म ‘दिल है ग्रे’ का ऐलान किया था। यह तमिल फिल्म ‘थिरुतु पायल 2’ की हिन्दी रीमेक होगी।
#7 & 8#
गौहर खान और गौतम गुलाटी
गौहर खान और गौतम गुलाटी

‘बिग बॉस 8’ का खिताब गौतम गुलाटी ने जीता था
‘खान सिस्टर्स’ से गौहर खान को शोहरत मिली। उन्होंने ‘बिग बॉस 7’ में अपना सिक्का जमाया और शो की विजता बनी थीं। वह इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और कई टीवी शो में नजर आने वाली हैं।
‘बिग बॉस 8’ का खिताब गौतम गुलाटी ने जीता था। इस जीत के बाद उनके करियर में चार चांद लग गए। वह हाल में सलमान खान की ‘राधे’ में नजर आए थे।

#9 & 10#
प्रिंस नरूला और मनवीर गुर्जरप्रिंस नरूला और मनवीर गुर्जर

‘एमटीवी रोडीज’ और ‘स्प्लिट्सविला’ जैसे शो से पहचान बना चुके प्रिंस नरूला ने ‘बिग बॉस’ का नौवां सीजन जीता था। ‘बिग बॉस’ की ट्रॉफी के साथ उन्हें 50 लाख रुपये की राशि मिली थी। आजकल वो शो होस्ट कर रहे हैं।

‘बिग बॉस 10’ को मनवीर गुर्जर ने जीता था। रिपोर्ट की मानें तो वह अपने घर में खेती-किसानी का काम कर रहे हैं। हालांकि, वह सलमान की फिल्म ‘राधे’ में दिखे हैं।
#11 & 12#
शिल्पा शिंदे और दीपिका कक्कड़
शिल्पा शिंदे और दीपिका कक्कड़
‘भाभी जी घर पर हैं’ से शिल्पा शिंदे को ख्याति मिली। शिल्पा शो के 11वें सीजन की विजेता बनी थीं। वह कई टीवी सीरीज में नजर आने वाली हैं और लगातार इंडस्ट्री में काम कर रही हैं।
दीपिका कक्कड़ को ‘ससुराल सिमर का’ से पहचान मिली थी। ‘बिग बॉस 12’ को जीतने के बाद उनकी लोकप्रियता में इजाफा हुआ। वह फिलहाल अपने यूट्यूब चैनल पर सक्रिय रहती हैं।

#13 & 14#
सिद्धार्थ शुक्ला और रुबीना दिलैक
सिद्धार्थ शुक्ला और रुबीना दिलैक

‘बिग बॉस 13’ के विजेता बने थे सिद्धार्थ शुक्ला
दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने ‘बिग बॉस 13’ का ताज अपने नाम किया था। सिद्धार्थ की वजह से ही इस सीजन को लोग अभी भी याद करते हैं।
सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उन्होंने कई शोज में अपनी भागीदारी निभाई थी।
सिद्धार्थ के बाद रुबीना दिलैक ‘बिग बॉस 14’ की विजेता बनीं। टीवी की दुनिया में शोहरत बटोरने के बाद वह बॉलीवुड की फिल्मों में कदम रखने वाली हैं। वह फिल्म ‘अर्ध’ में नजर आएंगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *