बॉलीवुड को वैसे तो ग्लैमर और चमक-दमक की दुनिया कहा जाता है। लेकिन ये चमक कुछ कम हुई थी 24 फरवरी 2018 को जब इंडस्ट्री ने अपनी ‘चांदनी’ श्रीदेवी को खो दिया था। एक बेहद दुखद एक्सीडेंट में इस दुनिया से विदा लेने वालीं श्रीदेवी अगर आज होतीं, तो हमें पक्का यकीन है कि उनकी कोई शानदार फिल्म रिलीज़ के लिए तैयार होती।
लेकिन ऐसा नहीं है कि अब वो नहीं हैं तो उनके बारे में बात करने के लिए हमारे पास मुद्दों की कमी हो गई। कई फिल्मों में अपने चटपटी बातूनी किरदारों से जनता का दिल लगाने वाली श्रीदेवी के बारे में इतना कुछ है कि उन्हें याद करने के लिए, उनके बारे में बात करने के लिए शायद हमारे पास समय कम पड़ जाए।
अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘हम’ तो याद ही होगी आपको? बच्चन साहब के साथ रजनीकांत, गोविंदा, डैनी और किमी काटकर। क्या शानदार कास्ट थी इस फिल्म की। लेकिन ‘हम’ के बारे में जो चीज़ सबसे ज़्यादा लोगों को याद है, वो यकीनन ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ गाना है।
इस गाने ने रातोंरात एक्टर किमी काटकर को लोगों का क्रश बना दिया था। क्या आपको पता है कि अगर सब ठीक रहता तो इस गाने में श्रीदेवी होने वाली थीं? मतलब, असली ‘जुम्मा चुम्मा’ गर्ल किमी काटकर नहीं, श्रीदेवी होने वाली थीं? नहीं पता तो घबराइए मत… हम बताते हैं! दरअसल, ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ गाना ही पहले ‘हम’ नहीं, बल्कि किसी और फिल्म के लिए बनाया गया था।
ये फिल्म थी रमेश सिप्पी की और इसकी एक बड़ी खासियत ये भी थी कि फिल्म में अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी दोनों डबल रोल में होने वाले थे। और इसी फिल्म में होना था ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ गाना। सीक्वेंस ऐसा था कि पुलिसवाले अमिताभ, जेब काट रही श्रीदेवी को रंगे हाथ धर लेते हैं और जब वो पूछती हैं कि बख्श देने के बदले में वो कुछ रिश्वत क्यों नहीं ले लेते, तो अमिताभ कहते हैं कि रिश्वत के नाम पर वो ‘चुम्मा’ दे सकती हैं! और फिर ये गाना बजता जिसपर अमिताभ और श्रीदेवी डांस करते।
ये फिल्म अनाउस तो धमाके के साथ हुई, लेकिन चुपचाप ठन्डे बस्ते में चली गई। और किनारे रख दिया गया आर डी बर्मन का ये पॉपुलर गाना भी। मगर फिर 1991 में आई ‘हम’ और इस गाने को दोबारा ज़िंदा कर दिया गया। और इस बार अमिताभ बच्चन के साथ थीं किमी काटकर!