किमी काटकर नहीं इस एक्ट्रेस पर फिल्माया जाने वाला था ‘जुम्मा-चुम्मा’ गाना, लेकिन ऐसे बिगड़ गई बात

Deepak Pandey
3 Min Read

बॉलीवुड को वैसे तो ग्लैमर और चमक-दमक की दुनिया कहा जाता है। लेकिन ये चमक कुछ कम हुई थी 24 फरवरी 2018 को जब इंडस्ट्री ने अपनी ‘चांदनी’ श्रीदेवी को खो दिया था। एक बेहद दुखद एक्सीडेंट में इस दुनिया से विदा लेने वालीं श्रीदेवी अगर आज होतीं, तो हमें पक्का यकीन है कि उनकी कोई शानदार फिल्म रिलीज़ के लिए तैयार होती।When Amitabh Bachchan danced on 'Jumma Chumma' with Sridevi | Hindi Movie  News - Times of India

लेकिन ऐसा नहीं है कि अब वो नहीं हैं तो उनके बारे में बात करने के लिए हमारे पास मुद्दों की कमी हो गई। कई फिल्मों में अपने चटपटी बातूनी किरदारों से जनता का दिल लगाने वाली श्रीदेवी के बारे में इतना कुछ है कि उन्हें याद करने के लिए, उनके बारे में बात करने के लिए शायद हमारे पास समय कम पड़ जाए।𝐇𝐔𝐌 हम | 𝐅𝐮𝐥𝐥 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐀𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐌𝐨𝐯𝐢𝐞 | 𝐀𝐦𝐢𝐭𝐚𝐛𝐡  𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧, 𝐑𝐚𝐣𝐧𝐢𝐤𝐚𝐧𝐭𝐡, 𝐆𝐨𝐯𝐢𝐧𝐝𝐚, 𝐊𝐢𝐦𝐢  𝐊𝐚𝐭𝐤𝐚𝐫 - YouTube

अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘हम’ तो याद ही होगी आपको? बच्चन साहब के साथ रजनीकांत, गोविंदा, डैनी और किमी काटकर। क्या शानदार कास्ट थी इस फिल्म की। लेकिन ‘हम’ के बारे में जो चीज़ सबसे ज़्यादा लोगों को याद है, वो यकीनन ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ गाना है।Watch Hum | Prime Video

इस गाने ने रातोंरात एक्टर किमी काटकर को लोगों का क्रश बना दिया था। क्या आपको पता है कि अगर सब ठीक रहता तो इस गाने में श्रीदेवी होने वाली थीं? मतलब, असली ‘जुम्मा चुम्मा’ गर्ल किमी काटकर नहीं, श्रीदेवी होने वाली थीं? नहीं पता तो घबराइए मत… हम बताते हैं! दरअसल, ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ गाना ही पहले ‘हम’ नहीं, बल्कि किसी और फिल्म के लिए बनाया गया था।30 years of Hum: Jumma Chumma and the magic of Big B! | Bollywood -  Hindustan Times

ये फिल्म थी रमेश सिप्पी की और इसकी एक बड़ी खासियत ये भी थी कि फिल्म में अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी दोनों डबल रोल में होने वाले थे। और इसी फिल्म में होना था ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ गाना। Amitabh Bachchan Shares Throwback Photo With Sridevi On His Instagram From  Film Iqulaab | Amitabh Bachchan ने Sridevi को किया याद, इस तस्वीर में किस  मिस्ट्री को सुलझाने की कोशिश कर रहेसीक्वेंस ऐसा था कि पुलिसवाले अमिताभ, जेब काट रही श्रीदेवी को रंगे हाथ धर लेते हैं और जब वो पूछती हैं कि बख्श देने के बदले में वो कुछ रिश्वत क्यों नहीं ले लेते, तो अमिताभ कहते हैं कि रिश्वत के नाम पर वो ‘चुम्मा’ दे सकती हैं! और फिर ये गाना बजता जिसपर अमिताभ और श्रीदेवी डांस करते।Sridevi: Amitabh Bachchan, Sridevi and Ramesh Sippy

ये फिल्म अनाउस तो धमाके के साथ हुई, लेकिन चुपचाप ठन्डे बस्ते में चली गई। और किनारे रख दिया गया आर डी बर्मन का ये पॉपुलर गाना भी। मगर फिर 1991 में आई ‘हम’ और इस गाने को दोबारा ज़िंदा कर दिया गया। और इस बार अमिताभ बच्चन के साथ थीं किमी काटकर!

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *