‘दंगल्स ऑफ क्राइम’ में नजर आएगी कुश्ती की काली कहानी, दिखेगा एक अपराधी पहलवान

Deepak Pandey
3 Min Read

भारत के पहले एग्रीगेटेड रियल लाइफ स्ट्रीमिंग ऐप, डिस्कवरी+ ने एक इन्फॉर्मेटिव और इन्वेस्टिगेटिव सीरीज, ‘दंगल्स ऑफ क्राइम- द अनटोल्ड ट्रुथ अबाउट इंडियन रेसलिंग’ लॉन्च की है। डिस्कवरी+ पर एक्सक्लूसिवली स्ट्रीम की जाने वाली यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज दर्शकों और प्रशंसकों को न केवल भारत में ओलंपिक के खेल कुश्ती के उदय की यात्रा से अवगत कराएगी, बल्कि इस बात की गहराई से खोज करेगी कि कैसे इस खेल का अपराध के साथ संबंध जुड़ जाता है।

ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में भारत के अब तक जीते गए पदकों के मामले में सबसे सफल व्यक्तिगत खेल सात पदक केवल कुश्ती में आए थे। इस दौरान  कुश्ती की लोकप्रियता चरम पर पहुंच गई थी । ये  तब मुमकिन हो पाया था जब प्रतिष्ठित पहलवान सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त दोनों ने मिलाकर लगातार दो ओलंपिक खेलों बीजिंग 2008 और लंदन 2012 में तीन पदक जीते थे।Dangals of Crime trailer: Series explores wrestler Sushil Kumar's fame and downfall

डॉक्यूमेंट्री में किसने निभाई है भूमिका ?

पूर्व पहलवानों और कोचों, प्रख्यात खेल पत्रकारों के साथ-साथ कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने अपने अनुभवों, अंतरदृष्टि और इस खेल से जुड़े स्मरणों के साथ इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दो-भाग वाली ‘दंगल्स ऑफ क्राइम’ सीरीज खेल, अपराध और इतिहास शैली के दर्शकों के लिए एक रोमांचकारी डॉक्यूमेंट्री सीरीज है।Sushil Kumar acted like a trained criminal, was using over 14 phone numbers: Police source

वाइस स्टूडियो प्रोडक्शन के बैनर तले इस डॉक्यूमेंट्री को अवॉर्ड विजेता निर्देशक नियांथा शेखर ने बनाया है। जिसमे पहलवानों की कामयाबी की यात्रा को दर्शाया है । एक सफल पहलवान बनने के पीछे अनेक जरूरी पहलुओं जैसे अखाड़ा संस्कृति, सख्त अनुशासन और अद्वितीय निष्ठा पर भी  प्रकाश डाला गया है। इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज ने दो बहुत ही महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी चर्चा की है।  जिसमे यह दर्शाया गया है कि कैसे एक तरफ कुश्ती के खेल ने भारत के लिए खेलों में सम्मान लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तो वहीं दूसरी ओर इस खेल से जुड़े कुछ ऐसे काले कारनामे भी है।जो इस खेल की शानदार यात्रा एवं एथलीटों के गौरव पर प्रश्न चिन्ह लगाने का काम करते हैं।Lookout Notice for Sushil Kumar Can Discourage Parents from Pushing Kids into Wrestling, Says Coach

कुश्ती को बारीकी से समझाएगी डॉक्यूमेंट्री ?

खेल पर सबसे अधिक जानकारीपूर्ण तरीके से प्रकाश डालते हुए डिस्कवरी+ ऑरिजिनल्स एक पहलवान के बनने के सभी पहलुओं के साथ-साथ वर्तमान की वास्तविकताओं और अपराध का वर्णन करती है। निश्चित रूप से यह हमारे दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी। डॉक्यूमेंट्री न केवल डिस्कवरी+ पर लगातार बढ़ते कंटेंट के लिए मूल्य जोड़ती है, बल्कि विषय-क्षेत्र-संबंधी कंटेंट को हमारे प्लैटफॉर्म पर भी जोड़ती है। निश्चित रूप से इसे देखना मनोरंजक होगा। ‘दंगल्स ऑफ क्राइम’, कुश्ती के क्षेत्र में गहराई से जानकारी प्रदान करती है, जो एक ऐसा खेल है जिसने भारत के कुछ महानतम घरेलू चैंपियनों का मंथन किया है।chhatarsal stadium brawl: kahan chipa ha shushil kumar: chhatrasal stadium murder case: wrestler sagar murder case in delhi - Navbharat Times

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *