‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की कामयाबी और फिल्म के लिए मिली तारीफों से इस समय आलिया भट्ट के नाम का परचम लहरा रहा है। इधर संजय लीला भंसाली के साथ अलिया की ये फिल्म 100 करोड़ पर करने की तरफ बढ़ रही है तो, उधर उनकी एक और धमाकेदार फिल्म रिलीज़ के लिए तैयार है।
एसएस राजामौली के डायरेक्शन में, जूनियर एनटीआर और राम चरण के साथ आलिया की फिल्म ‘RRR’ 25 मार्च को रिलीज़ होने जा रही है। ‘बाहुबली’ जैसा सॉलिड प्रोजेक्ट बनाने वाले राजामौली जैसे बड़े डायरेक्टर के साथ आलिया की एक धमाकेदार फिल्म तो आ ही रही है, लेकिन फ़िलहाल खबर ये है कि आलिया एक बार फिर से राजामौली के डायरेक्शन में फिल्म करती नज़र आ सकती हैं। जी हां!
और आलिया से राजामौली की बात उसी प्रोजेक्ट के लिए चल रही है जिसमें महेश बाबू लीड रोल में हैं। ये एक जंगल एडवेंचर फिल्म है जिसकी कहानी राजामौली के पिता और उनकी फिल्मों के राइटर केवी विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखी है। इस प्रोजेक्ट के स्क्रीनप्ले पर पिछले कुछ महीनों से राजामौली और प्रसाद काम कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई किरदार तैयार किए हैं और उनका मानना है कि फीमेल लीड के लिए आलिया एकदम फिट रहेंगी। दोनों को यह भी लगता है कि महेश के साथ आलिया की जोड़ी बहुत जानदार लगेगी।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि फ़िलहाल डेट्स और फीस वगैरह को लेकर बातचीत चल रही है। साथ ही एक अच्छी बात ये भी होगी कि आलिया का रोल फिल्म में RRR से कहीं बड़ा होगा। माना जा रहा है कि ये फिल्म अगले साल के बीच में शुरू होगी और तबतक दोनों आलिया और महेश अपने-अपने पिछले कमिटमेंट्स निपटा चुके होंगे।
इस फिल्म का शूट रियल जंगल की लोकेशन पर किया जाएगा और इसमें ढेर सारा एक्शन भी होने वाला है। बता दें, डायरेक्टर कोर्ताला सिवा की, जूनियर एनटीआर स्टारर अगली फिल्म के लिए भी आलिया के बातचीत में होनी की ख़बरें आई थीं।