दोस्तों दुनिया में कई कीड़े मकोड़े हैं. कुछ कीड़े मकोड़े तो इतने महंगे बिकते हैं. जिनकी कीमत सुनकर आप चौक जायेंगे. दुनिया में एक कीड़ा ऐसा पाया जाता है., जो अगर आपके हाथ लग गया तो आपकी किस्मत बदल सकता है? जी हां, ये दुर्लभ कीड़ा बेशकीमती है. ये अगर आपके हाथ लग गया तो आप बैठे-बिठाए करोड़पति बन सकते हैं. जी हां, हम मजाक नहीं कर रहे है. ये बात बिलकुल सच है…
अब आपको बताते हैं कि आखिर इस कीड़े की इतनी कीमत क्यों है? दरअसल, इस कीड़े को स्टैग बीटल के नाम से जाना जाता है. ये छोटा सा कीड़ा बेशकीमती है. ये झट से आपको करोड़पति बना सकता है. कहा जाता है कि ये छोटा सा, बेहद दुर्लभ कीड़ा करीब दो से तीन इंच बड़ा होता है. दरअसल, ये कीड़ा बेहद दुर्लभ है. ऐसे में एनिमल लवर्स इस खत्म होने की कगार पर पहुंचे कीड़े को खरीदने के लिए पचास लाख से एक करोड़ तक देने को तैयार हैं.
दोस्तों आपके आसपास आप कई प्रकार के कीड़े मकोड़े देखते होंगे. अगर आपको यह बेशकीमती कीड़ा दिख जाए तो आप इसकी पहचान किस तरह करेंगे. हम इस कीड़े की कुछ पहचान आपको बताने जा रहे हैं. इसके सिर पर काले सींग लगे होते हैं. ये करीब सो से पांच इंच के बीच होते हैं. लोग शौक के लिए इस कीड़े को पालते हैं. दावा किया जाता है कि इस कीड़े से कई महंगी दवाइयां तैयार की जाती है. ये सिर्फ गर्म जगहों पर मिलता है. ठंड पड़ने पर इसकी मौत हो जाती है. ये कूड़ों के बीच रहता है.इतना ही नहीं, ये कीड़ा करीब सात साल तक जिंदा रहता है.
इस दुर्लभ कीड़े को पलने में लोग लाखों खर्च करने से भी गुरेज नहीं करते. ये कीड़ा इतना दुर्लभ है कि मार्केट में ब्लैक में खरीदने पर इसकी कीमत लाखों में पहुंच जाती है. इस कीड़े को लोग शौक से भी पालते हैं. माना जाता है कि यह पृथ्वी पर पाया जाने वाला सबसे बड़ा बीटल है जो लगभग 8.5 सेंटीमीटर तक बढ़ सकता है. दावा है कि इस कीड़े से कई प्रकार की दवाइयां बनाई जाती है.