आप में से हर कोई घूमने का शौकीन होगा और भारत में कई जगह आपने घूमने भी होगी. लेकिन क्या आप कभी ऐसी जगह गए जहां भारतीय होने के बाद भी जाने की अनुमति नहीं दी गई है. भारत में ऐसी कोई जगह है जहां पर भारतीय लोगों को एंट्री नहीं दी जाती लेकिन वहां विदेशी लोगों का जमकर स्वागत होता है.
आज हम इस आर्टिकल में आपको जो जानकारी देने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. हम आपको भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर किसी भी भारतीय को जाने की अनुमति नहीं है, विदेशी लोगों का यहां पर स्वागत होता है. जी हाँ, इन जगहों के मालिक खुद भारतीय हैं लेकिन इन जगहों पर केवल विदेशी पर्यटक ही जा सकते हैं. आइए जानते है उन जगहों के बारे में…….
रेड लॉलीपॉप हॉस्टल, चेन्नई
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि चेन्नई में यह देश का एक इंटरनेशनल लेवल का हॉस्टल है जहां पर भारतीय लोगों को जाने की अनुमति नहीं है. शहर के बीचों बीच बसा हुआ यह शानदार हॉस्टल केवल विदेशी लोगों के लिए ही बनाया हुआ है और केवल पासपोर्ट दिखाने पर ही यहां एंट्री मिलती है. एक वेबसाइट के अनुसार इस हॉस्टल के पास ‘नो इंडियन पॉलिसी’ है, लेकिन जिस भारतीय के पास विदेशी पासपोर्ट है, वह आराम से यहां रुक सकता है.
फ्री कसोल कैफे, कसोल
आपको बता दें यह हिमाचल के कुल्लू जिले में स्थित कसोल जगह पर बना हुआ एक कैफे हैं. यह जगह तब सुर्खियों में आई जब यहां के स्टाफ ने भारतीय लोगों को खाने का मीनू देने से मना कर दिया और वही इजराइली लोगों को खुशी खुशी खाने का मीनू दे रहे थे. Cleartrip वेबसाइट के अनुसार यहां के मालिक ने बताया कि उस दिन वह ठीक मूड में नहीं था, लेकिन ऐसी चीजें यहां कई बार हुई है.
यूनो इन होटल, बंगलुरु
इसके साथ ही बेंगलुरु में एक होटल है, जिसका नाम यूनो इन होटल है, जहां पर भारतीय लोगों को जाना सख्त मना है. यहां केवल जापानी लोगों को ही आने की अनुमति है. इस होटल का निर्माण साल 2012 में हुआ था, लेकिन नस्लीय भेदभाव के कारण इसे बंद कर दिया गया.
नोरबुलिंका कैफे, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में नोरबूलिंका नाम का एक शानदार कैफे हैं, लेकिन इस कैफे में भारतीय लोगों का जाना बिल्कुल मना है. जानकारी के अनुसार यहां पर केवल विदेशी लोग या फिर कुछ खास लोगों की एंट्री कर सकते हैं.
फॉरेनर्स ओनली, गोवा
गोवा में बहुत सारे शानदार और खूबसूरत बीच है और यहां हर किसी का आने का सपना होता है. लेकिन गोवा जैसे खूबसूरत शहर में ऐसे कई बीच हैं, जहां भारतीय लोगों को जाने की अनुमति नहीं है. अंजुना एक ऐसा बीच है जहां केवल आपको विदेशी लोग ही एंजॉय करते हुए दिखाई देते. लेकिन यहां कानून की तरफ से कोई रोक-टोक नहीं है.
नॉर्थ सेंटिनल आईलैंड, अंडमान-निकोबार
अंडमान निकोबार में एक द्वीप है जिसका नाम नॉर्थ सेंटिनल आईलैंड है और यहां पर केवल आदिवासी लोग भी जाया करते हैं. यह द्वीप बाहरी दुनिया के लोगों से अनजान है. नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड पर बाहर की दुनिया से आए हुए किसी व्यक्ति का जाना पूरी तरह वर्जित है.