‘बाहुबली’ की एक छोटे से भाग से प्रेरित फिल्म PS-1 मचा रही हैं इंटरनेट पर धमका – इस साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म हो सकती हैं

Shilpi Soni
4 Min Read

ऐश्वर्या रॉय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ (Ponniyin Selvan) का टीजर रिलीज हो गया है। इस 1 मिनट 20 सेकेंड के टीजर ने ये साबित कर दिया कि ये फिल्म ना केवल ‘बाहुबली’ की तरह इतिहास रचने वाली है बल्कि एक्टिंग और कहानी के नाम पर इस फिल्म में  इतना ज्यादा काम किया गया है कि फिल्म के रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस हिल जाएगा।

बता दे की 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी हंगामा खड़ा हो गया है। दरअसल, ‘पीएस 1’ के टीजर को देखने के बाद से ही इसकी तुलना एस.एस राजामौली की 2015 में आई ‘बाहुबली’ से की जा रही है। दोनों ही फिल्मों में भव्य सेट और सीन्स दिखाई गए हैं, ऐसे में लोग इस बात को लेकर बहस में पड़ गए हैं कि कौन सी फिल्म बेहतर है? कुछ लोगों का मानना है कि एस.एस राजामौली की फिल्म के वीएफएक्स मणिरत्नम से ज्यादा बेहतर हैं, तो कुछ ‘पीएस 1’ तारीफ कर रहे हैं।

इतना ही नहीं पोन्नियिन सेल्वन और बाहुबली को लेकर सोशल मीडिया पर लोग दो गुटों में बंट गए है। जहां एक तरफ कुछ लोगों को मणिरत्नम की फिल्म ‘पीएस 1’ का टीजर बहुत पसंद आया है, वही, कुछ लोग उसकी तुलना ‘बाहुबली’ से करने में जुटे हुए हैं। टीजर में दिखाए गए कुछ सीन्स लोगों को ‘बाहुबली’ की याद दिला रहे हैं।

दोनों फिल्मों की कहानी में क्या है कनेक्शन?

बता दे की PS-1 के टीजर में एक सीन है, जिसमे कुछ सेकंड के लिए स्क्रीन पर हाथ से बनाया हुआ एक चित्र दिखता है। चित्र में  कुछ ऐसा दर्शाया गया है जैसे नदी ने एक महिला का रूप ले लिया है और एक बच्चे को उठा रखा है। ऐसा ही एक सीन राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ की शुरुआत में आता है, जिसमें माहिष्मती की राजमाता शिवगामी देवी एक बच्चे को गोद में लिए गुफा से निकलती हैं और शिवगामी देवी एक उफान भरी नदी को पार करने की कोशिश करती हैं, मगर फिसलकर नदी डूबने लगती हैं। जिसके बाद डूबते हुए भी वो बच्चे को एक हाथ से पानी की धारा से ऊपर उठाए रखती हैं।

PS-1 का टीजर देखने के बाद माना जाता है कि नदी से निकले एक हाथ में बच्चे वाला ये आईडिया, राजामौली को पोन्नियिन सेलवन नॉवेल से ही मिला था। यानी जिस नॉवेल के एक बहुत छोटे से हिस्से से राजामौली ने ‘बाहुबली’ के लिए प्रेरणा ली, ‘पोन्नियिन सेलवन’ उसी नॉवेल का स्क्रीन एडाप्टेशन है।

30 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी PS-1

मणिरत्नम की यह मेगा बजट फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। यह फिल्म तेलुगू, कन्नड़, तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी। यह फिल्म दो पार्ट में बनाई गई है, दूसरे पार्ट को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह ‘आरआरआर’, ‘केजीएफ’ और ‘बाहुबली’ की तरह हिंदी बेल्ट में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी।

बता दें कि इस फिल्म से ऐश्वर्या राय चार साल बाद वापसी कर रही हैं। वहीं उनके साथ विक्रम, कार्थी,  जयम रवि,  तृषा कृष्णन आदि कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *