बॉलीवुड में मेल-फीमेल की फीस को लेकर आज भी गहरी खाई, एक्ट्रेस से की जाती है फीस कम करने की उम्मीद

Deepak Pandey
3 Min Read

दमदार एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर को इस समय फिल्म ‘बधाई दो’ के लिए खूब तारीफें मिल रही हैं। फिल्म में राजकुमार राव के साथ नजर आईं भूमि ने एक लेस्बियन लड़की का किरदार निभाया है। उनकी एक्टिंग और इस मुद्दे को सेंसिटिव तरीके से स्क्रीन पर उतारने की अप्रोच क्रिटिक्स और जनता दोनों को खूब पसंद आई।

भूमि की माने तो आज भी इंडस्ट्री में मेल और फीमेल को लेकर दो विचारधाराएं काम कर रही है। महामारी में जब काम कम हो गए तो मेकर्स ये उम्मीद करने लगे कि एक्टर्स अपनी फीस घटा दे। लेकिन सबसे पहले एक्ट्रेसेस को ये कहा गया कि सिचुएशन को देखते हुए फीस कम कर ले।लेकिन मेल के पास कोई भी जाकर ये नहीं कह पाया कि फीस कम कर ले। मेल और फीमेल की फीस को लेकर आज भी लड़ाई जारी है। ऐसे में किसी एक्ट्रेस से ये उम्मीद कर लेना कि वो अपनी फीस कम कर ले कहां तक सही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhumi 🌻 (@bhumipednekar)

एक इंटरव्यू में भूमि ने मेल और फीमेल एक्टर्स की फीस में बराबरी की ज़रूरत पर बात करते हुए बताया कि ऐसे ये एक लम्बी लड़ाई है और ये बात उन्हें परेशान भी करती है। जर्नलिस्ट पूजा तलवार से भूमि ने कहा, “मुझे लगता है कि अधिकतर लोगों को महामारी से नुक्सान होने की फीलिंग तब आई जब उनकी फिल्म में फीमेल एक्टर लीड थे। मैंने किसी प्रोड्यूसर के बारे में नहीं सूना जो मेरे किसी मेल को-स्टार के पास गया हो और कहा हो- ‘यार बीमारी की वजह से आप पे-कट ले लो’। ऐसा नहीं होता है। लेकिन हम सभी से (फीमेल एक्टर्स से) इसकी उम्मीद की जाती है, जो कि मुझे लगता है भद्दी बात है!”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhumi 🌻 (@bhumipednekar)

भूमि की फिल्म ‘बधाई दो’ अभी तक बॉक्स-ऑफिस पर 12.60 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था कि इस फिल्म के लिए जनता का प्यार भावुक कर देने वाला था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *