सलमान खान और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की हो गयी हैं भयंकर लड़ाई -जाने ऐसा क्या हुआ

Deepak Pandey
3 Min Read

सलमान खान और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला काफी अच्छे दोस्त हैं। पहले ‘किक’ जैसी फिल्म में साथ काम कर चुके हैं। वहीं साल 2020 में इनके रीयूनियन की जानकारी दी गई थी। अधिकारी एलान हुआ था कि साजिद और सलमान फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ के लिए साथ काम कर रहे हैं। लेकिन अब ताजा रिपोर्ट की माने तो इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले साजिद नाडियाडवाला ने अपने कदम पीछे कर लिए हैं। इस बड़े कदम के बाद सलमान खुद इस फिल्म को प्रोड्यूस कर सकते हैं।

Salman Khan reduces his remuneration for Sajid Nadiadwala's 'Kabhi Eid Kabhi Diwali'; agrees to do the film for 125 crores only | Hindi Movie News - Times of India

प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के पीछे हटने की वजह उनकी पिछली फिल्मों का ना चलना माना जा रहा है।  ‘बागी 3, तड़प, और इससे भी महत्वपूर्ण बच्चन पांडे जैसी कमर्शियल फिल्मों के फैल होने के बाद, साजिद नाडियाडवाला ने महसूस किया कि कभी ईद कभी दीवाली की संभावनाओं पर दोबारा विचार करने की जरूरत है।

Must Read: भारती सिंह 37 साल की उम्र में दिया बेटे को जन्म और रखा दुनिया में सबसे अलग नाम- देखे पहली तस्वीरें

Throwback Thursday: Salman Khan's candid click with Sajid Nadiadwala on the sets of 'Jeet'

वह बजट और स्क्रिप्ट पर फिर से काम करना चाहते थे और यहां तक ​​कि मुख्य पात्रों की कास्टिंग सहित फिल्म के पूरे सेटअप पर फिर से विचार करना चाहते थे। दूसरी ओर सलमान को स्क्रिप्ट पर विश्वास था और वह इसे जल्द से जल्द फ्लोर पर ले जाना चाहते थे। उन्होंने महसूस किया कि साजिद की हालिया फिल्मों की विफलता और कभी ईद कभी दीवाली के बीच कोई संबंध नहीं था। सलमान ने इस वेंचर के लिए अपनी डेट डायरी खुली रखी थी।‘
Salman Khan Is Thankful To Sajid Nadiadwala For Bharat For This Reason

रिपोर्ट के मुताबिक सलमान को लगा कि साजिद नाडियावाला ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। उन्हें इस प्रोजेक्ट और उनके स्टारडम पर विश्वास नहीं रहा। वहीं साजिद को लगा कि सलमान इस टॉपिक को बहुत हल्के में ले रहे हैं। वो दोनों किसी बड़े प्रोजेक्ट पर दोबारा काम कर सकते हैं। बाद में साजिद ने फैसला सलमान पर छोड़ दिया। आगे सलमान ने फैसला लेते हुए तय किया कि वो इस फिल्म को अपने बैनर सलमा खान फिल्म्स के तहत बनायेंगे।
Salman Khan reduces his remuneration for Producer Friend Sajid Nadiadwala's 'Kabhi Eid Kabhi Diwali'; Now agrees to do the film for 125 crores only | साजिद की रिक्वेस्ट पर सलमान ने 'कभी

उन्होंने साजिद से टाइटल और स्क्रिप्ट ट्रांसफर करवा ली। रिपोर्ट ये भी है कि साजिद ने मुंबई के फिल्मसिटी में एक सेट पर काम करना शुरू कर दिया था और अब इसे खत्म करने की प्रक्रिया चल रही है। दूसरी ओर सलमान ने अपनी टीम से मुंबई के बाहरी इलाके में कभी ईद कभी दीवाली के लिए प्री-प्रोडक्शन शुरू करने को कहा है। कही इस फिल्म की वजह से सलमान और साजिद की इतने सालों की दोस्ती में दरार न आ जाये।

Must Read: जानिए कौन हैं RRR के खूंखार विलेन रे स्टीवेन्सन जिसकी ली इतनी फीस की बॉलीवुड की 10 फिल्मे बनाई जा सकती हैं

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *