सलमान खान और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला काफी अच्छे दोस्त हैं। पहले ‘किक’ जैसी फिल्म में साथ काम कर चुके हैं। वहीं साल 2020 में इनके रीयूनियन की जानकारी दी गई थी। अधिकारी एलान हुआ था कि साजिद और सलमान फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ के लिए साथ काम कर रहे हैं। लेकिन अब ताजा रिपोर्ट की माने तो इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले साजिद नाडियाडवाला ने अपने कदम पीछे कर लिए हैं। इस बड़े कदम के बाद सलमान खुद इस फिल्म को प्रोड्यूस कर सकते हैं।
प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के पीछे हटने की वजह उनकी पिछली फिल्मों का ना चलना माना जा रहा है। ‘बागी 3, तड़प, और इससे भी महत्वपूर्ण बच्चन पांडे जैसी कमर्शियल फिल्मों के फैल होने के बाद, साजिद नाडियाडवाला ने महसूस किया कि कभी ईद कभी दीवाली की संभावनाओं पर दोबारा विचार करने की जरूरत है।
Must Read: भारती सिंह 37 साल की उम्र में दिया बेटे को जन्म और रखा दुनिया में सबसे अलग नाम- देखे पहली तस्वीरें
वह बजट और स्क्रिप्ट पर फिर से काम करना चाहते थे और यहां तक कि मुख्य पात्रों की कास्टिंग सहित फिल्म के पूरे सेटअप पर फिर से विचार करना चाहते थे। दूसरी ओर सलमान को स्क्रिप्ट पर विश्वास था और वह इसे जल्द से जल्द फ्लोर पर ले जाना चाहते थे। उन्होंने महसूस किया कि साजिद की हालिया फिल्मों की विफलता और कभी ईद कभी दीवाली के बीच कोई संबंध नहीं था। सलमान ने इस वेंचर के लिए अपनी डेट डायरी खुली रखी थी।‘
रिपोर्ट के मुताबिक सलमान को लगा कि साजिद नाडियावाला ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। उन्हें इस प्रोजेक्ट और उनके स्टारडम पर विश्वास नहीं रहा। वहीं साजिद को लगा कि सलमान इस टॉपिक को बहुत हल्के में ले रहे हैं। वो दोनों किसी बड़े प्रोजेक्ट पर दोबारा काम कर सकते हैं। बाद में साजिद ने फैसला सलमान पर छोड़ दिया। आगे सलमान ने फैसला लेते हुए तय किया कि वो इस फिल्म को अपने बैनर सलमा खान फिल्म्स के तहत बनायेंगे।
उन्होंने साजिद से टाइटल और स्क्रिप्ट ट्रांसफर करवा ली। रिपोर्ट ये भी है कि साजिद ने मुंबई के फिल्मसिटी में एक सेट पर काम करना शुरू कर दिया था और अब इसे खत्म करने की प्रक्रिया चल रही है। दूसरी ओर सलमान ने अपनी टीम से मुंबई के बाहरी इलाके में कभी ईद कभी दीवाली के लिए प्री-प्रोडक्शन शुरू करने को कहा है। कही इस फिल्म की वजह से सलमान और साजिद की इतने सालों की दोस्ती में दरार न आ जाये।