‘ब्रा’ वाले बयान पर मचा बवाल, श्वेता ने मांगी माफी, बोलीं मैं खुद भगवान की भक्त

Deepak Pandey
3 Min Read

अपने जमाने की सीरियल क्वीन रहीं श्वेता तिवारी के बयान से इन दिनों बवाल मचा हुआ है। इस बयान के बाद अब खुद श्वेता ने आगे आकर अपनी बातों के लिए माफी मांगी है। श्वेता के मुताबिक खुद भगवान को मानने वाली हैं और जाने या अनजाने में कभी ऐसा नहीं बोल सकतीं। श्वेता ने यह भी कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है।Shweta Tiwari Spills Her Fitness Secrets: 'Your Body Won't be Ripped  Always, It Needs Work Everyday'

बता दें कि श्वेता तिवारी ने बुधवार को भोपाल में एक इवेंड में ब्रा के नाप को लेकर एक स्टेटमेंट दिया था। कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने उनके खिलाफ नाराजगी जताई। मामला इतना बढ़ा कि उनके खिलाफ एफआईआर तक कर दी गई।दरअसल श्वेता ने पत्रकार वार्ता में एक लाइन कहीं थी जिसमे उन्होंने कहा था कि उनकी ब्रा की साइज का माफ भगवान लेते हैं। बस बात यहीं से बिगड़ी।Shweta Tiwari News: Shweta Tiwari in trouble, MP Home Minister orders probe  after her controversial remark on God - The Economic Times

किसी और को लेकर कही गई थी बात

सफाई में श्वेता ने स्टेटमेंट जारी किया है साथ ही माफी भी मांगी है। श्वेता का कहना है, मुझे पता चला है कि मेरा एक स्टेटमेंट जिसमें मैं एक साथी के पिछले रोल के बारे में बात कर रही थी, उसका गलत मतलब निकाल लिया गया है। जब पूरी बात सुनी जाएगी तो पता चलेगा कि मैं सौरभ राज जैन के बारे में बात कर रही थी जिन्होंने भगवान का रोल प्ले किया था। लोग किरदार के नामों को एक्टर्स से जोड़ लेते हैं, मैंने मीडिया से बात करते वक्त इसको बस उदाहरण के तौर पर लिया था। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि किसी कैरेक्टर के नाम को सीधा भगवान से जोड़ दिया जाएगा।Shweta Tiwari lands in controversy after her derogatory remark on God, MP  minister orders probe- The New Indian Express

श्वेता के मुताबिक बयान का गलत मतलब निकालकर उसे तोड़ मरोड़कर पेश करना और फिर उस पर विवाद खड़ा करना अच्छी बात नहीं है। ये काफी दुख की बात है कि आप किसी बात को किसी और परिपेक्ष्य में कहती हैं और लोग उसका गलत मतलब निकाल लेते हैं। श्वेता के मुताबिक वो खुद भगवान की भक्त हैं ऐसे में किसी भी तरह की अनर्गल टिप्पणी करने का सवाल ही पैदा नहीं होता।Shweta Tiwari Controversy: Shweta Tiwari issues an apology for  'unintentionally' hurting people with her 'bra' remark; says, 'my statement  has been misconstrued' मेरी भी भगवान में उतनी ही आस्था है जितना की आप सबकी।मुझसे यदि जाने अनजाने में इस तरह की बात निकली है तो उसके लिए मैं शर्मिंदा हूं। मुझे समझ में आ रहा है कि गलत समझने के बाद ही इससे अनजाने में लोगों की भावनाएं आहत हुईं। प्लीज ध्यान रखिएगा कि मेरी मंशा कभी किसी को हर्ट करने की नहीं रही है। अगर किसी को हर्ट किया तो इसके लिए माफी मांगती हूं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *