अपने जमाने की सीरियल क्वीन रहीं श्वेता तिवारी के बयान से इन दिनों बवाल मचा हुआ है। इस बयान के बाद अब खुद श्वेता ने आगे आकर अपनी बातों के लिए माफी मांगी है। श्वेता के मुताबिक खुद भगवान को मानने वाली हैं और जाने या अनजाने में कभी ऐसा नहीं बोल सकतीं। श्वेता ने यह भी कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है।
बता दें कि श्वेता तिवारी ने बुधवार को भोपाल में एक इवेंड में ब्रा के नाप को लेकर एक स्टेटमेंट दिया था। कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने उनके खिलाफ नाराजगी जताई। मामला इतना बढ़ा कि उनके खिलाफ एफआईआर तक कर दी गई।दरअसल श्वेता ने पत्रकार वार्ता में एक लाइन कहीं थी जिसमे उन्होंने कहा था कि उनकी ब्रा की साइज का माफ भगवान लेते हैं। बस बात यहीं से बिगड़ी।
किसी और को लेकर कही गई थी बात
सफाई में श्वेता ने स्टेटमेंट जारी किया है साथ ही माफी भी मांगी है। श्वेता का कहना है, मुझे पता चला है कि मेरा एक स्टेटमेंट जिसमें मैं एक साथी के पिछले रोल के बारे में बात कर रही थी, उसका गलत मतलब निकाल लिया गया है। जब पूरी बात सुनी जाएगी तो पता चलेगा कि मैं सौरभ राज जैन के बारे में बात कर रही थी जिन्होंने भगवान का रोल प्ले किया था। लोग किरदार के नामों को एक्टर्स से जोड़ लेते हैं, मैंने मीडिया से बात करते वक्त इसको बस उदाहरण के तौर पर लिया था। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि किसी कैरेक्टर के नाम को सीधा भगवान से जोड़ दिया जाएगा।
श्वेता के मुताबिक बयान का गलत मतलब निकालकर उसे तोड़ मरोड़कर पेश करना और फिर उस पर विवाद खड़ा करना अच्छी बात नहीं है। ये काफी दुख की बात है कि आप किसी बात को किसी और परिपेक्ष्य में कहती हैं और लोग उसका गलत मतलब निकाल लेते हैं। श्वेता के मुताबिक वो खुद भगवान की भक्त हैं ऐसे में किसी भी तरह की अनर्गल टिप्पणी करने का सवाल ही पैदा नहीं होता। मेरी भी भगवान में उतनी ही आस्था है जितना की आप सबकी।मुझसे यदि जाने अनजाने में इस तरह की बात निकली है तो उसके लिए मैं शर्मिंदा हूं। मुझे समझ में आ रहा है कि गलत समझने के बाद ही इससे अनजाने में लोगों की भावनाएं आहत हुईं। प्लीज ध्यान रखिएगा कि मेरी मंशा कभी किसी को हर्ट करने की नहीं रही है। अगर किसी को हर्ट किया तो इसके लिए माफी मांगती हूं।