रुस में सोशल पेमेंट एप पर बैन लगने के बाद मची अफरातफरी, लेकिन RUPAY हुआ ट्रेंड, मोदी के दिमाग की हो रही प्रशंसा

Deepak Pandey
2 Min Read

यूक्रेन पर हमले के बाद गूगल, एपल, फेसबुक, यूट्यूब जैसे अमेरिका आधारित कई प्लेटफॉर्म ने रूस पर बैन लगा दिया जिससे वहां उसके सब ऑपरेटिंग सिस्टम बंद हो गए हैं। इन प्लेटफॉर्म से होने वाले लेनदेन खत्म होने से रूस के मेट्रो स्टेशनों और सार्वजनिक जगहों पर लंबी-लंबी लाइन लग गई है। यही नहीं रूसी सरकारी मीडिया को भी इन प्लेटफॉर्म पर नहीं दिखाया जा रहा है।
24 Ways to Accept Payment in Australia [Cost Comparison]
रूस में मची इस अफरातफरी के बीच सोशल मीडिया पर भारत के प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ हो रही जिन्होंने पीएम बनने के बाद इन सभी महत्वपूर्ण नेटवर्क में लगभग आत्मनिर्भरता प्राप्त कर ली है। ऐसे में भारत में अपना पेमेंट सिस्टम तैयार किए जाने को लेकर मोदी सरकार की वाहवाही हो रही है और ट्विटर पर Rupay ट्रेंड करने लगा

कुछ लोगों ने रूस को इतना ताकतवर होते हुए भी अमेरिका पर निर्भरता बनाए रखने को लेकर नाराजगी का इजहार किया है। ट्विटर हैंडल @hbfetr ने लिखा, सैन्य क्षमता की दृष्टि से इतना ताकतवर होते हुए भी रूस की तैयारी कितनी बुरी है, यह चौंकाने वाला है। सैन्य क्षेत्र को छोड़ दें तो उनका टेक्नोलॉजिकल प्रोग्रेस बहुत खराब है। पुतिन बहुत अच्छा प्रशासक हैं, लेकिन खराब सुधारक। भारत ने भी चार वर्षों में ही यूपीआई, रूपे, भीम जैसे सरकारी सिस्टम तैयार कर लिए।बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो खुशखबरी- मोदी सरकार करेगी 10 लाख रुपए तक की  मदद, जानें डिटेल | Zee Business Hindi

रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला बोल दिया। दोनों देशों के बीच सोमवार को मीटिंग हुई जिसमें युद्ध खत्म करने को लेकर बातचीत हुई, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला और ऐसा जान पड़ता है कि आज रूस ने हमले तेज कर दिए। इस बीच अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोपियन यूनियन समेत गुट के कई देश रूस पर पाबंदियां लगा रहे हैं। इसी क्रम में दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी पेमेंट कंपनियों ने भी रूस में अपनी सेवाएं रोक दी हैं।3 Reasons Why RuPay May End The Monopoly Of Visa, MasterCard In Payment  Gateway Solution – Trak.in – Indian Business of Tech, Mobile & Startups

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *