आए दिन शोबिज में नई नई खबरें आती रहती है। हाल ही में टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी और सिंगर मीका सिंह ओके कल होने की बात बड़े जोरों से चलो। आकांक्षा बुरी ने मीका सिंह के स्वयंवर में हिस्सा लिया था और ये खिताब भी जीता था। तब से दोनों की शादी का इंतजार कर रहे हैं।
इसी बीच दोनों की बॉन्डिंग को लेकर खबरें सामने आ रही है। एक इंटरव्यू में आकांक्षा पुरी से मिका सिंह की बॉन्डिंग के बारे में और दोनों रिलेशन के बारे में खुलकर बात की गयी। एक इंटरव्यू के दौरान आकांक्षा पुरी ने अपने और मीका सिंह के बारे में बताते हुए कुछ अनजानी बातों से पर्दा हटाया साथ ही ऐसे कई हैरान कर देने वाली बातें भी शेयर की।
बता दे 45 साल के मीका सिंह ने आप तक शादी नहीं की है। उनके लिए स्वयंवर का आयोजन करवाया गया था जिसमें 12 कॉन्टेस्टेंट्स ने हिस्सा भी लिया था। शो को आकांक्षा पुरी ने जीता था। उनको टक्कर देने के लिए बाकी के दो प्रियंका दास और नीत महल ने भरसक प्रयास किए थे।
लेकिन मीका सिंह ने तीनों फाइनलिस्ट में से आकांक्षा पूरा को ही अपने जीवन संगनी के रूप में चुना था। रियलिटी शो के तीन महीने बाद एक इंटरव्यू में आकांक्षा ने अपनी शादी और फ्यूचर प्लानिंग के बारे में बातें की। उन्होंने बताया कि उनके और मीका के बीच किस तरह के रिश्ते हैं।
आकांक्षा पुरी ने इंटरव्यू में अपने और मीका सिंह के रिश्तों के बारे में बताते हुए कहा कि “हमने शो में बताया था कि हम कई सालों से दोस्त थे हम वही बने रहेंगे। हम सिर्फ दोस्त हैं कपल नहीं। इस आगे उन्होंने कहा कि हमने शो में एक दूसरे को चुनने का फैसला किया.
क्योंकि हम एक दूसरे के साथ हमने शो में एक दूसरे को चुनने का फैसला किया क्योंकि हम एक दूसरे के साथ काफी कंफर्टेबल है और लगभग एक दशक से एक दूसरे को जानते हैं। हमने कभी नहीं कहा था कि हम प्यार में है। हम स्पष्ट थे कि हम एक जीवन साथी की तलाश में थे लेकिन शो के बाद हमारे बीच कुछ भी नहीं बदला और हम वही पुराने दोस्त हैं जो हम थे”।
अपने इस इंटरव्यू में आकांक्षा ने कहा, “हम एक-दूसरे के लिए प्रोटेक्टिव हैं और एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। हम दोनों को व्यक्तिगत रूप से जीवन में कड़वे अनुभव हुए हैं, इसलिए हम धीमे चल रहे हैं। हम हाथ नहीं पकड़ते हैं, क्योंकि हम जानते हैं कि हम कहां खड़े हैं। इसके अलावा, फिलहाल हम अपने-अपने काम में बिजी हैं।
वास्तव में, हम दोनों वर्कहॉलिक हैं और एक-दूसरे के वर्क कमिटमेंट्स को समझते हैं।” जब मकान जैसे पूछा गया कि उनका इस शो से आना और इस शो को जीतना क्या सब कुछ नाटक था? क्या दोनों कपल होने का दिखावा करके अलग होने का ड्रामा भी पहले से ही तय था?? इस पर उन्होंने कहा कि”हम दोनों पहले से इन सब बातों से परिचित हैं। यह हमें परेशान नहीं करता है।” वर्कफ्रंट की बात करें, तो आकांक्षा इन दिनों एक वेब शो की शूटिंग कर रही हैं।