जब से महामारी ने दस्तक दी है तब से लोगों के अंदर फिल्मों को लेकर एक बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। अब लोग सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखने के बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। जब महामारी की वजह से सिनेमाघरों पर ताले लग गए थे तब ओटीटी प्लेटफार्म ने सिनेमाघरों की जगह ले ली थी। अभी भी लोग थिएटर से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म देखना पसंद कर रहे हैं।
यही कारण है कि ना ही सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में ओटीटी प्लेटफार्म्स का बिजनेस बूम कर रहा है। यही वजह है कि अब बड़े-बड़े लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का अपना बिजनेस शुरू कर रहे हैं। और ऐसे में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान पीछे नहीं हैं। बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान अब अपना खुद का ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘SRK+’ लेकर आ रहे हैं। अभिनेता ने ट्विटर पर अपने फैंस के साथ ये खबर साझा की है।
शाहरुख खान ला रहे हैं अपना ओटीटी ऐप
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक शाहरुख खान अब जल्द ही अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म SRK+ लेकर आने वाले हैं। बॉलीवुड अभिनेता ने खुद यह जानकारी अपने फैंस को दी। एक तस्वीर के साथ उन्होंने ट्वीट किया, ‘कुछ कुछ होने वाला है, ओटीटी की दुनिया में।’ फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने शाहरुख को ट्वीट किया और किंग खान के ओटीटी के साथ अपने सहयोग की घोषणा की। कश्यप ने ट्वीट किया, ‘सपना सच हुआ। नए ओटीटी ऐप, SRK+ में शाहरुख के साथ सहयोग कर रहा हूं।’ जैसे ही शाहरुख खान ने यह खबर अपने फैंस को दी वैसे ही हर जगह यह खबर आग की तरह फैल गई।
View this post on Instagram
नेटफ्लिक्स और जी5 जैसे प्लेटफॉर्म को मिलेगी कड़ी टक्कर
जाहिर है शाहरुख़ के इस नए ओटीटी प्लेटफॉर्म के आने से नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और जी5 जैसे प्लेटफॉर्म्स को कड़ी टक्कर मिलेगी। शाहरुख सिनेमाघरों के लिए फिल्मों के साथ साथ अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए भी फिल्में बनाएंगे। वैसे भी जब शाहरुख की कमबैक फिल्मों की खबरें आती थीं तो उसमें उनकी वेब सीरीज का भी जिक्र होता था। उम्मीद की जा सकती है कि शाहरुख अपने ही प्लेटफॉर्म से डिजिटल दुनिया में कदम रखें।
पहले से चल रहा है प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज
शाहरुख खान ने एंटरटेनमेंट के बिजनेस में पहसे ही हाथ मारा हुआ है। उनकी ‘रेड चिलीज’ कंपनी तमाम फिल्मों का प्रोडक्शन कर चुकी है। वो इस बैनर के तहत न सिर्फ अपनी बल्कि दूसरे एक्टर्स की फिल्म भी बना चुकी है। ये कंपनी ग्राफिक्स कंटेंट भी देती है। अब वो डिजिटल दुनिया में उतरकर जाहिर है काफी बवाल मचाने वाले हैं।
सलमान खान ने दी बधाई
शाहरुख खान के इस ट्वीट पर सलमान खान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए यह लिखा कि ‘आज की पार्टी तेरी तरफ से, नए ओटीटी ऐप SRK+ के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।