आईपीएल को दुनिया की सबसे अमीर T20 लीग कहा जाता है। इसमें एक से बढ़कर एक शानदार खिलाड़ी मैच खेलते हुए दिखाई देते हैं। दुनिया भर के खिलाड़ी अपना खेल का प्रदर्शन करने के लिए आईपीएल का हिस्सा बनते हैं। क्या आपको पता है आईपीएल में 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके बल्ले से अभी तक छक्का नहीं लगा है। इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन यही सच्चाई है। तो चलिए जानते हैं इन तीन खिलाड़ियों के बारे में
माइकल क्लार्क
माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान है। आईपीएल के दौरान उनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं लगा है। यह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 मैच खेल चुके हैं। इन मैचों के दौरान इन्होने खूब छक्के लगाए हैं लेकिन आईपीएल में इनका बल्ला कमाल नहीं दिखा पाया है। माइकल ने वनडे मैच में 53 छक्के, T20 में 10 छक्के और टेस्ट मैच के दौरान 39 छक्के अपने नाम दर्ज करवाए है।
आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज है। यह आईपीएल मैच के दौरान कभी भी अपने बल्ले से छक्का नहीं जड़ पाये है। साथ ही इनके द्वारा भारत के लिए खेले गए इंटरनेशनल मैच में भी यह छक्का नहीं लगा पाये है। यह इस समय कमेंटेटर है। अब तक के सफर में यह 7 आईपीएल खेल चुके हैं लेकिन इनका बल्ला छक्का नहीं लगा पाया है। यह भारतीय घरेलू क्रिकेट के एक बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं इन्होंने 162 फर्स्ट क्लास मैचों के दौरान 45.35 की स्ट्राइक रेट से 10839 रन अपने नाम किए हैं।
शोएब मलिक
शोएब मलिक को T20 फॉर्मेट का “महारथी” नाम से जाना जाता है। यह पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज है। इन्होंने 510 टी-20 मैचों के दौरान 12528 रन अपने नाम किए हैं, लेकिन आईपीएल में अपने नाम से एक भी छक्का दर्ज नहीं करवा पाये है। उन्होंने अभी तक 7 आईपीएल मैच खेले है। यह आईपीएल के साथ-साथ T20 क्रिकेट लीग में भी एक भी छक्का नहीं लगा पाए है। यह T20 क्रिकेट में 166 विकेट गिराने वाले खिलाड़ी हैं।