बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं। एक्टर आज 48 साल के हो गए हैं, वहीं अगर बात करें ऋतिक के एक्टिंग करियर की तो उन्होंने अब तक बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि ऋतिक जिस भी फिल्म में नजर आते हैं, वह फिल्म खुद बा खुद बेहतरीन फिल्म बन जाती हैं। ऋतिक ने अब तक ‘कोई मिल गया’, ‘लक्ष्य’, ‘कृष’ और ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ जैसी कई हिट फिल्में फिल्म इंडस्ट्री को दी हैं।
आज ऋतिक के बर्थडे के मौके पर हम आपको बताने वालें हैं कि इस साल, यानी 2022 में एक्टर की कौन-कौन सी फिल्में दर्शकों को देखने को मिल सकती हैं।
विक्रम वेधा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऋतिक रोशन साउथ की चर्चित फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं। फिल्म ‘विक्रम वेधा’ एक गैंग्स्टर ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें सैफ अली खान और राधिका आप्टे जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
फाइटर
इसके साथ ही ऋतिक रोशन आने वाले दिनों में फिल्म ‘फाइटर’ में भी नजर आएंगे। खबरों की मानें तो इस फिल्म में आपको कुछ ऐसे हैरतअंगेज एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे जो इससे पहले बॉलीवुड की किसी फिल्म में नहीं देखे गए थे। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के अपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। यह दीपिका के साथ ऋतिक की पहली फिल्म हैं।
कृष 4
वॉर 2
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन की एक और एक्शन से भरपूर फिल्म ‘वॉर 2’ पर तेजी से काम चल रहा है। अगर हालात सामान्य रहें तो दर्शकों को इसी साल यह फिल्म भी देखने को मिल सकती है।
बताते चलें कि फिल्म ‘वॉर’ साल 2019 में रिलीज हुई थी, जिसमें ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ नजर आए थे। यह फिल्म उस साल की हाईएस्ट ग्रॉसर बॉलीवुड फिल्म थी। खबरों की मानें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 318 करोड़ रुपये की कमाई की थी।