इंडियन प्रीमियर लीग के सोलवे सीजन की शुरुआत 31 मार्च से हो चुकी है। इस दौरान कई सारे मुकाबले देखने को मिले हैं। आईपीएल 2023 में कई खिलाड़ियों के बल्ले ने खूब धमाल मचाया है तो कई खिलाड़ीयो के बल्ले कुछ कमाल नहीं कर पाए। अगर हम पिछले सीजन की बात करें तो खिलाड़ियों के बल्ले ने जमकर बल्लेबाजी की थी लेकिन हर साल ऑरेंज कैप अलग-अलग खिलाड़ी जीत कर ले जाता है जैसे कि आईपीएल के पहले सीजन में ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी “शॉन मार्श” थे।
साल 2009 में मैथ्यू हेडन, साल 2010 में सचिन तेंदुलकर, साल 2011 और 2012 में क्रिस गेल, साल 2013 में माइकल हसी, साल 2014 में रॉबिन उथप्पा, साल 2015 में डेविड वॉर्नर, साल 2016 में विराट कोहली, साल 2017 में डेविड वॉर्नर, साल 2018 में केन विलियमसन, साल 2019 में डेविड वॉर्नर, साल 2020 में केएल राहुल, साल 2021 में ऋतुराज गायकवाड और साल 2022 में जोस बटलर ने ऑरेंज कैप सबसे अधिक रन बनाकर अपने नाम की थी।
कौनसा खिलाडी जीतेगा ऑरेंज कैप
अगर आईपीएल के अब तक के सफर की बात की जाए तो विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक सबसे अधिक रन बनाए हैं, उसके बाद शिखर धवन फिर रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर और सुरेश रैना का नाम सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में आता है। आईपीएल के अब तक के सफर में सबसे अधिक ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी डेविड वॉर्नर रहे हैं। अब आईपीएल के सोलवे सीजन में देखना होगा कौन सा खिलाड़ी अपने बल्ले से सबसे अधिक रन बना पाता है और ऑरेंज कैप जीत कर ले जाता है।
आईपीएल 2023 के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
पहले नंबर पर खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड आते है जोकि चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं। उन्होंने अभी तक दो मैच खेले हैं। इस दौरान 149 रन बनाए हैं और 2 अर्धशतक लगाए हैं। इनकी स्ट्राइक रेट 183.95 रही और उनका सर्वाधिक स्कोर 92 में है।
दूसरे नंबर पर खिलाड़ी का काइल मेयर्स आते हैं। यह लखनऊ सुपर जाएटंस के खिलाड़ी हैं। उन्होंने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं जिनमें 139 रन बनाए हैं और 2 अर्धशतक लगाए हैं। इनकी स्ट्राइक रेट 187.83 रही है और उनका सर्वाधिक स्कोर 73 है।
तीसरे नंबर पर खिलाड़ी शिखर धवन आते है उन्होंने अभी तक पंजाब किंग्स की तरफ से दो मैच खेले हैं और 1 अर्धशतक लगाकर 126 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 148.23 रही है और सर्वाधिक स्कोर 86 रहा है।
चौथे नंबर पर खिलाड़ी विराट कोहली आते है। उन्होंने अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु की तरफ से दो मैच खेले हैं और 1 अर्धशतक लगाकर अपने नाम 103 रन किए हैं। इनकी स्ट्राइक रेट 153.73 रही है और उनका सर्वाधिक स्कोर 82 है।
पांचवें नंबर के खिलाड़ी संजू सैमसन है। यह राजस्थान रॉयल्स की तरफ से अभी तक दो मैच खेल चुके हैं जिसके दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाकर 97 रन बनाए हैं। इस मैच के दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 170.17 रही है और उनका सर्वाधिक स्कोर 55 है।