फिल्मों में हैंडसम दिखने वाले ये 5 सितारे हो चुके हैं बूढ़े, देखें इनकी असली तस्वीरें

Shilpi Soni
4 Min Read

मनोरंजन जगत में ऐसे कई कलाकार हैं जिन्होंने पर्दे पर अपनी बेहतरीन एक्टिंग के बलबूते लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। फिल्मों में यह सितारे बहुत ज्यादा हैंडसम और स्मार्ट लगते हैं। फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं परंतु शायद ही आप लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि फिल्मों में हैंडसम दिखने वाले यह सितारे असल जिंदगी में अलग ही नजर आते हैं। अगर आप इन सितारों को बिना मेकअप देखेंगे तो उनकी असली सुंदरता साफ साफ नजर आ जाएगी।

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बॉलीवुड के उन दिग्गज कलाकारों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो 50 की उम्र पार कर चुके हैं परंतु इसके बावजूद भी पर्दे पर यह जवान नजर आते हैं। तो चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से सुपरस्टार्स शामिल हैं।

शाहरुख खान

भले ही पर्दे पर शाहरुख आज भी लवर ब्वॉय के रोल कर रहे हैं लेकिन उनकी दाढ़ी के बाल भी सफेद हो चुके हैं। शाहरुख जितने स्मार्ट फिल्मों में दिखाई देते हैं असल जीवन में उतने स्मार्ट नही हैं। शाहरुख खान अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। काफी लंबे समय पहले का शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें शाहरुख काफी उम्र के नजर आ रहे हैं।

आमिर खान

Dangal: Here's what happened with Aamir Khan on the film sets - Movies News

 

यूं तो फिल्मी जगत में आमिर खान यंग और हैंडसम दिखते हैं लेकिन यह सब मेकअप की बदौलत है। उनके सिर और दाढ़ी के सफेद होते बाल उनके चाहने वालों का दिल तोड़ रही है। ‘दंगल’ फिल्म के दौरान उनका असली लुक नजर आया था और फिल्म में आमिर खान की उम्र साफ नजर आ रही थी।

सलमान खान

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दबंग खान यानी सलमान खान को भला कौन नहीं जानता। यह एक ऐसे अभिनेता हैं जिनके नाम से ही फिल्में हिट हो जाती हैं। सलमान खान की उम्र 57 साल की हो चुकी है परंतु फिल्मों में यह आज भी काफी हैंडसम नजर आते हैं परंतु असल में सलमान खान के चेहरे पर बुढ़ापा साफ साफ झलकता है। मेकअप की वजह से सलमान खान की उम्र फिल्मों में कम लगती है।

अजय देवगन

साल 1991 में आई फिल्म ‘फूल और कांटे’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन 52 साल के हो चुके हैं लेकिन आज भी यह फिल्मों में मुख्य अभिनेता के रूप में नजर आते हैं। यह एक ऐसे अभिनेता हैं जो अपने किरदार को बखूबी तरीके से निभाना जानते हैं। आपको बता दें कि अजय देवगन का रंग असल में काफी सांवला है परंतु मेकअप की वजह से उनके चेहरे के रंग में निखार आ जाता है और फिल्मों में यह काफी हैंडसम नजर आते हैं।

अक्षय कुमार

बॉलीवुड इंडस्ट्री में खिलाडी कुमारी के नाम से मशहूर अक्षय कुमार की उम्र 53 साल से अधिक हो चुकी है परंतु इसके बावजूद भी फिल्मों में यह अपने जबरदस्त अभिनय के लिए जाने जाते हैं। यह फिल्मों में मुख्य अभिनेता के रूप में काम करते हैं और उनके चाहने वालों की दुनिया भर में कमी नहीं है। अक्षय कुमार फिल्मों में अपनी से आधी उम्र की अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करते हुए नजर आते हैं। अक्षय कुमार का फिल्मी करियर बेहद सफल रहा है और मौजूदा समय में यह सबसे महंगे अभिनेताओं के लिस्ट में आते हैं। फिल्मों में अक्षय कुमार बेहद हैंडसम दिखते हैं परंतु असल जिंदगी में उनके पूरे बाल सफेद हो चुके हैं। यह सब मेकअप का कमाल है, जिसकी वजह से अक्षय फिल्मों में हैंडसम नजर आते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *