बॉलीवुड इंडस्ट्री ऐसी जगह है जहां एक्ट्रेस से ज्यादा एक्टर को तवज्जो डी जाती है इसलिए एक्ट्रेस का करियर जल्द ही सिनेमा जगत में खत्म हो जाता है. एक्टर के फ्लॉप फिल्म देने या शादीशुदा होने के बाद भी वो इंडस्ट्री में बने रहते है, लेकिन कोई एक्ट्रेस शादी कर लें तो उसे बाद में फिल्मों में कम चांस मिलता है. ऐसी कई एक्ट्रेस लिस्ट में शामिल है जिन्हे लगातार कई फ्लॉप फिल्मे देने के बाद या उनकी शादी हो जाने के बाद कोई नहीं पूछता. आज हम उन्ही एक्ट्रेसेस के नाम आपको बताने जा रहे जो अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गई.
ग्रेसी सिंह
इन्होंने अपने समय में कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. इनकी सादगी लोगों को काफी पसंद आई थी. इन्होंने ‘लगान’ और ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, लेकिन अब फिल्मी दुनिया से दूर है. हालांकि वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है.
उर्मिला मांडोतकर
90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री उर्मिला मांडोतकर ने बॉक्स ऑफिस को कई सुपरहिट फ़िल्में दी है. उन्होंने रंगीला और जुदाई जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है और लोगों के दिलो में अपनी जगह बनाई है. लेकिन शादी करने के बाद वह अब इंडस्ट्री से गायब है और अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही है. अब वह राजनीति में एक्टिव है.
अमृता राव
खूबसूरत अभिनेत्री अमृता राव ने ‘विवाह’ और ‘मैं हूँ ना’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करके लोगों के दिलो में अपनी जगह बनाई थी. उनके सादगी भरे अंदाज को सभी ने बहुत पसंद किया था. लेकिन शादी के वह फिल्मी दुनिया से दूर हो चुकी है और खुशी खुशी अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही है.
आयशा टाकिया
आयशा टाकिया ने ‘टार्ज़न : द वंडर कार’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘वांटेड’ में भी काम किया है. इन्होंने खूबसूरती से सबके दिलों पर राज किया है. लेकिन शादी के बाद वह सिनेमा जगत से दूर हो चुकी है.
कोएना मित्रा
इन्होंने ‘मुसाफिर’, ‘अपना सपना मनी मनी’ और ‘इंसान’ जैसी फिल्मो में काम किया है. अब सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली कोएना मित्रा इंडस्ट्री में नजर नहीं आती है.
असिन
असिन ऐसी एक्ट्रेस है जिन्होंने कम समय में ही बॉलीवुड के सभी सुपरस्टार्स के साथ फिल्मों में काम कर लिया है. इन्होंने ‘गजनी’, ‘हाउसफुल’ और ‘लंदन ड्रीम्स’ जैसी फिल्मो में बेहतरीन अभिनय किया था. लेकिन शादी करने के बाद वह बॉलीवुड इंडस्ट्री से गायब हो गई.
अमीषा पटेल
अमीषा पटेल ने ‘कहो ना प्यार है’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था जो सुपरहिट साबित हुई. इसके बाद सनी देओल के साथ ‘गदर : एक प्रेम कथा’ फिल्म से भी इन्होंने लोगों का दिल जीता. लेकिन इसके बाद वह लम्बे समय से पर्दे पर नजर नहीं आई. अब काफी सालों बाद वह ‘गदर 2’ के साथ वापसी कर रही है.