एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के ये 7 सेलेब्स जोड़े रियल लाइफ में है हस्बैंड- वाइफ ,जिनके बारे में शायद ही जानते होंगे आप

Ranjana Pandey
4 Min Read

आज की अपनी इस पोस्ट के जरिए हम आपको एंटरटेनमेंट की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले कुछ ऐसे सितारों की जोड़ियों से मिलाने जा रहे हैं, जवाब खबरों और फिर क्यों के साथ-साथ लाइमलाइट से भी दूर-दूर ही नजर आते हैं…

केके मेनन-निवेदिता भट्टाचार्य

केके मैनन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कुछ ऐसे अभिनेताओं में शामिल हैं, जो अधिकतर मेंस्ट्रीम फिल्मों में नजर नहीं आते हैं| वही अगर असल जिंदगी की बात करें तो, इन्होंने छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री निवेदिता भट्टाचार्य के साथ शादी रचाई है जिनके नाम सात फेरे और खट्टा मीठा जैसे सुपरहिट सीरियल शामिल है|

अश्विनी कल्सेकर और मुरली शर्मा

ऑल द बेस्ट, सिंघम रिटर्न्स, अंधाधुन और लक्ष्मी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस अश्वनी केल्सकर ने असल जिंदगी में अभिनेता मुरली शर्मा के साथ शादी रचाई है, जोकि उन्हीं की तरह ही एक्टिंग की दुनिया का हिस्सा है और उन्होंने हिंदी और रीजनल सिनेमा की फिल्मों का मिलाकर अभी तक तकरीबन 60 से अधिक फिल्मों में काम किया है|

आर. बाल्की और गौरी शिंदे

बॉलीवुड कपल आर बालकी और गौरी शिंदे एक्टिंग नहीं बल्कि डायरेक्शन के फील्ड में अपनी खास पहचान रखते हैं, और इन दोनों ही सितारों ने अपने डायरेक्शन से एक से बढ़कर एक शानदार और बेहतरीन फिल्मों को पर्दे पर प्रस्तुत किया है| इन दोनों के डायरेक्टर को अधिकतर लीक से हटकर बनने वाली फिल्मों को डायरेक्ट करते हुए देखा जाता है|

 

विधु विनोद चोपड़ा और अनुपमा चोपड़ा

एक डायरेक्टर के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले विधु विनोद चोपड़ा ने पीके, संजू और 3इडियट जैसी शानदार और बेहतरीन फिल्मों के निर्माण में एक बेहद अहम योगदान निभाया है| और अगर असल जिंदगी की बात करें तो, विधु विनोद चोपड़ा ने असल जिंदगी में अनुपमा चोपड़ा के साथ शादी रचाई है, जो कि एक फिल्म क्रिटिक होने के साथ-साथ जनरलिस्ट और राइटर है|

 

मनोज पाहवा और सीमा पाहवा

छोटे पर्दे से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले मनोज पाहवा और सीमा पाहवा आज बड़े पर्दे के जाने माने सितारों में शामिल हो चुके हैं, और अगर असल जिंदगी की बात करें तो यह दोनों रियल लाइफ कपल्स भी हैं| मनोज की बात करें तो उन्होंने सिंह इस किंग और जौली एलएलबी सहित लगभग 45 बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, तो वहीं दूसरी तरफ सीमा ने शुभ मंगल सावधान और बरेली की बर्फी जैसी शानदार बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है|

 

मेहर विज और मानव विज

इस लिस्ट में अगले कपल मेहर विजऔर मानव विज हैं, जिनमें अगर मानव की बात करें तो उन्हें बॉलीवुड की उड़ता पंजाब, फिल्लौरी और नाम से शाबाना जैसी एक से बढ़कर एक शानदार बॉलीवुड फिल्मों में देखा गया है| मैं दूसरी तरफ अगर बीच की बात करें तो उनके नाम बॉलीवुड की बजरंगी भाईजान और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी बेहतरीन फिल्में दर्ज हैं|

 

रसिका दुग्गल और मुकुल चड्ढा

अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई फेमस वेब सीरीज मिर्जापुर में अपने किरदार से लाखों फैंस के बीच मशहूर हुई रसिका दुगल ने टीवी इंडस्ट्री और फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी खास पहचान बनाई है| और अगर असल जिंदगी की बात करें तो, रसिका दुगल ने मुकुल चड्डा के साथ शादी रचाई है, जिन्हें बॉलीवुड की सत्याग्रह, एक तू फिल्मों के साथ-साथ फ्रिज में भी देखा जा चुका है|

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *