जैसे-जैसे समय बदल रहा है एंटरटेनमेंट दर्शक भी अपने टेस्ट को बदलते नजर आ रहे हैं। एक समय ऐसा था जब फैंस अपने पसंदीदा एक्टर्स को देखने के लिए सिनेमाघरों में जाकर उनकी फिल्में देखते थे। मगर अब दर्शक कौन सी फिल्म देखने लायक है, इस बात का अंदाजा ट्रेलर देखकर ही लगा लेते हैं। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका तगड़ा बजट होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह आ गिरीं। देखें पूरी लिस्ट…
83
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की ’83’ 2021 में रिलीज हुई लास्ट फिल्म है। इस फिल्म को 125 करोड़ रुपये के बजट के साथ बनाया गया। अच्छे रिव्यु मिलने के बाद ये फिल्म घरेलू बाजार में लगभग 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई।
भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया
अजय देवगन, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा की ये फिल्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म की जगह दर्शकों ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘शेरशाह’ को देखना ज्यादा पसंद किया था।
बॉम्बे वेलवेट
रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की ‘बॉम्बे वेलवेट’ से करण जौहर के अभिनय की शुरुआत की। 80-90 करोड़ रुपये की लागत से बनी फिल्म सिर्फ 24 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में ही कामयाब रही।
कलंक
करण जौहर के इस प्रोडक्शन वेंचर में वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के कलाकारों की टुकड़ी थी। इस फिल्म को 150 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया था। यह बॉक्स ऑफिस पर 80.35 करोड़ रुपये का कारोबार ही कर पाई।
रा.वन
शाहरुख खान और करीना कपूर खान की ‘रा.वन’ का बजट 130 करोड़ रुपये था। ये फिल्म भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई नहीं कर पाई थी।
सांवरिया
संजय लीला भंसाली की रोमांटिक ड्रामा से रणबीर कपूर और सोनम कपूर ने अपनी शुरुआत की। जहां फिल्म ने रिलीज से पहले काफी चर्चा बटोरी, वहीं ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत ‘ओम शांति ओम’ के साथ रिलीज हुई। इस फिल्म को 40 करोड़ रुपये के बजट के साथ बनाया गया था और बॉक्स ऑफिस इसने केवल 24 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान
निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में आमिर खान और अमिताभ बच्चन की जोड़ी पहली बार ऑनस्क्रीन दिखाई दे थी। इस का बजट लगभग 240 करोड़ रुपये थे शुरुआत शानदार होने के बाद ये फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस करने में नाकाम रही। फिल्म ने लगभग 152 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
ट्यूबलाइट
सलमान खान की इस फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये से ज्यादा था। हालांकि सलमान खान की इतना बड़ा फैन बेस होने के बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जायदा कमाई नहीं कर पाई थी।
जीरो
शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ स्टारर ‘जीरो’ का बजट 200 करोड़ रुपये था। नेगेटिव रिव्यु मिलने के बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 90.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही थी।