बॉलीवुड में करियर ना चलने पर अब विदेश में रहती हैं ये एक्ट्रेसेस, देखें लिस्ट

Shilpi Soni
4 Min Read

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारें है, जो कि अपने काम से फुरसत मिलते ही विदेश चले जाते हैं लेकिन कई बॉलीवुड हस्तियां ऐसी भी हैं, जो कि अपना करियर फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा खासा ना चल पाने की वजह से अब विदेश में जाकर बस गई हैं। आज हम आपको इस रिपोर्ट में उन ही हस्तियों के बारें में बातने जा रहे हैं, जो कि बॉलीवुड जगत में अपनी अदाकारी के जलवे ना बिखेर पाने की वजह से विदेश में बस गए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सेलेब्स पर…

सेलिना जेटली

सेलिना जेटली का हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक यादगार करियर था लेकिन उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान देने के लिए एक समय के बाद बॉलीवुड छोड़ दिया, जिसकी वजह से उन्होंने फिल्मों से भी दूरी बनाने का फैसला कर लिया। फिर साल 2011 में उन्होंने पीटर हाग के साथ शादी कर के विदेश में अपना घर बसा लिया और अब तो उनके तीन बच्चे भी हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर में ‘जानशीन’, ‘गोलमाल रिटर्न्स’, ‘नो एंट्री’ और कई बेमिसाल फिल्मों में काम किया हालांकि इस वक्त वो दुबई में अपने पति और बच्चों के साथ बेहद खुश हैं और लाइफ एन्जॉय कर रही हैं।

प्रीति जिंटा

बॉलीवुड की डिंपल ब्यूटी एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें सिल्वर स्क्रीन पर काफी मिस किया जाता है। आपको बता दें कि प्रीति ने अपना फिल्मी करियर शादी के बाद छोड़ा था हालांकि एक्ट्रेस की डिंमाड अभी भी बॉलीवुड में है लेकिन 29 फरवरी, 2016 को जब उन्होंने जीन गुडइनफ के साथ शादी की, तबसे वो लॉस एंजिलस में है। प्रीति और जीन का लॉस एंजिलस में एक बड़ा ही शानदार घर है। जहां वो कई बार अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ पार्टी करते नजर आए हैं।

मीनाक्षी शेषाद्रि

‘हीरो’, ‘घायल’ और ‘दामिनी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रही मशहूर एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री को ऑफ-स्क्रीन भी बेहद प्यार मिला। मीनाक्षी 80 के दशक के अंत में बॉलीवुड पर राज कर रही थीं और उन्हें आज भी एक धमाकेदार कलाकार के रूप में याद किया जाता है। एक्ट्रेस आखिरी बार राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘घातक’ में सनी देओल के साथ दिखाई दी थीं। हालांकि जब उन्होंने एक बैंकर हरीश मैसूर से शादी की, तो वो यूएसए चली गई। जिसके बाद से फिल्मों में उन्होंने काम करना छोड़ दिया। अब वो अपने दो बच्चों के साथ वहीं रह रही हैं और अपनी शादीशुदा जिंदगी को एन्जॉय कर रही हैं।

मुमताज

Mumtaj Wiki, Biography, Age, Movies, Images - wikimylinks

 

एक टाइम पर अपनी अदाकारी के जलवे बिखेर चुकी मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक मुमताज ने भी विदेश में अपने प्यार को पाने के बाद फिल्मी करियर छोड़ दिया। लेकिन ये बताया जाता है कि शादी के बाद उनको जो फिल्में ऑफर की गई थीं, उनमें उनकी अदाकारी के लिए उनको उतना स्क्रीन स्पेस नहीं दिया जाता था। जितना की शादी से पहले उन्हें दिया जाता था। उन्होंने यूएस- बेस्ड एनआरआई बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी रचाई थी। तबसे ही एक्ट्रेस पति के साथ लंदन में रहा करती थीं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *