बॉलीवुड इंडस्ट्री की ये एक्ट्रेसेस कर चुकी हैं सफल बिजनेसमैन से शादी, देखिए पूरी सूची

Shilpi Soni
5 Min Read
हर साल कई बॉलीवुड सेलेब्स शादी के बंधन में बंधते हैं। इनमें से कुछ अपने ही को-स्टार्स से शादी कर लेते हैं, कुछ स्पोर्ट्समैन का चुनाव करते हैं, तो कुछ सफल बिजनेसमैन के ब्याह करते हैं। हाल ही में अभिनेत्री मौनी रॉय ने दुबई के बिजनेसमैन सूरज नांबियार के साथ सात फेरे लिए हैं। तो चलिए, आज हम बॉलीवुड इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों पर एक नज़र डालते हैं जिन्होंने सफल बिजनेसमैन के साथ शादी की है।

जुही चावला – जय मेहता

Juhi Chawla And Jay Mehta Love Story: Juhi Chawla And Jay Mehta Love Story It All Started With Tragedies and Brutal Trolling- 'बुड्ढे से कर ली शादी' जूही चावला को ताना देते

जुही चावलाका फिल्मी करियर उस वक्त बुंलदी पर था, जब उन्होने बेहद अमीर बिज़नेसमैन जय मेहता से शादी करने और बॉलीवुड छोड़ने का फैसला ले लिया था। जय मेहता के साथ जुही ने 1995 में शादी की। जूही जय की दूसरी पत्नि हैं। जय मेहता इंडिया के टॉप बिज़नेसमैन हैं, जिनका व्यापार भारत के अलावा अफ्रीका, कनाडा और अमेरिका में जैसे देशों में फैला हुआ है।

टीना मुनीम – अनिल अंबानी

tina ambani anil ambani relationship: tina munim anil ambani relationship and they did not speak to each other for about four years - परिवार वालों की वजह से टूट गया था अनिल

खूबसूरत एक्ट्रेस टीना मुनीम बॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्री थी। सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ टीना लंबे वक्त तक रिलेशन में भी रहीं। 1991 में टीना ने देश के सबसे बड़े उद्योगपति धीरूभाई अंबानी के छोटे बेटे अनिल अंबानी के साथ शादी की, और देश के सबसे अमीर घराने की बहू बन गई। शादी के बाद टीना ने हमेशा-हमेशा के लिए फिल्मों को अलविदा कह दिया। बिजनेसमैन अनिल अंबानी की गिनती भारत के टॉप-10 बिजनेसमैन में होती है।

मौनी रॉय – सूरज नांबियार

Mouni Roy Wedding: शादी के बाद दुल्हन मौनी रॉय संग रोमांटिक हुए सूरज नांबियार, देखें Inside Videos - naagin fame mouni roy goa wedding unseen videos photos viral tmov - AajTak

मौनी रॉय ने 27 जनवरी को दुबई के एक व्यवसायी के साथ भव्य-निजी समारोह में शादी कर ली है। शादी में केवल उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे। मलयाली और बंगाली दोनों रीति-रिवाजों का सम्मान करते हुए मौनी ने शादी के बंधन में बंधने से पहले एक पारंपरिक हल्दी और मेहंदी समारोह का आयोजन भी किया था।

शिल्पा शेट्टी – राज कुंद्रा

व्यवसायी राज कुंद्रा के प्यार में पड़ने के बाद शिल्पा शेट्टी ने 22 नवंबर, 2009 को उनसे शादी कर ली थी। वर्तमान में दोनों के दो बच्चें – वियान और समीशा हैं। राज की शादी पहले कविता से हुई थी, जो कथित तौर पर एक बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। 2006 में उनका तलाक हो गया था।

असिन – राहुल शर्मा

बहुत ज्यादा अमीर है एक्टिंग छोड़ चुकी ये 4 एक्ट्रेस, एक के पास है 20 अरब से ज्यादा की संपत्ति – The Lucknow Tribune

बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में अपने अभिनय से सभी को प्रभावित करने के बाद, असिन ने 2016 में राहुल शर्मा के साथ शादी कर ली थी। बता दें कि राहुल एक प्रसिद्ध भारतीय उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के सह-संस्थापक हैं। शादी के बाद से ही अभिनेत्री ने फिल्मों से दूरी बना ली है। दंपति की एक बेटी अरिन है।

सोनम कूपर – आनंद आहूजा

The zoya factor actress sonam kapoor on married life with anand ahuja: सोनम कपूर ने आनंद आहूजा के साथ शादीशुदा जिंदगी पर की खुलकर बात, बोली-मैं पहले कभी... - India TV Hindi

बॉलीवुड की फैशन क्वीन सोनम कपूर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। सोनम ने 8 मई 2018 को दिल्ली के बिजनेस मैन आनंद आहूजा के साथ सात फेरे लिए थे। दिल्ली के नामी बिजनेसमैन हरीश आहूजा के पोते हैं आनंद आहूजा। सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा के पास ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेश में भी प्रॉपर्टी है। दिल्ली, मुंबई और लंदन में आनंद अपनी प्रॉपर्टी बना चुके हैं।

ईशा देओल – भरत तख्तानी

Bollywood Actress Esha Deol And Bharat Takhtani Love Story - ईशा देओल पर कुछ यूं दिल हार बैठे थे भरत, टिश्यू पेपर पर लिखकर दिया था फोन नंबर - Amar Ujala Hindi

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने अपने बचपन के दोस्त और हीरा व्यापारी भरत तख्तानी से शादी की। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कूल खत्म होने के बाद 10 साल तक दोनों एक दूसरे के संपर्क में नहीं थे। लेकिन किस्मत ने उन्हें फिर से मिला दिया और उन्होंने 2012 में शादी कर ली। दंपति की दो प्यारी बेटियों- राध्या और मिराया हैं।

आयशा जुल्का – समीर वाशी

नाना के साथ बोल्ड सीन कर सुर्खियों में आई थी ये 90 दशक की हीरोइन, अब करेगी ऐसे रोल ayesha jhulka comeback bollywood Tadka

‘जो जीता वही सिकंदर’ फेम आएशा जुल्का 90 के दशक में कई हिट फिल्मों में नज़र आई थीं। उस दौर में इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक थीं, आएशा जुल्का। इस दौरान आएशा का नाम नाना पाटेकर, मिथुन चक्रवर्ती, अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स के साथ जुड़ा लेकिन आएशा ने भी अपने लिए बिजनेसमैन को जीवनसाथी के रूप में चुना।आयशा के पति समीर वाशी कंस्ट्रक्शन टायकून हैं। दोनों ने 2003 में लव कम अरेंज मैरिज की थी। कंस्ट्रक्शन के अलावा आएशा और समीर ने स्पा बिज़नेस भी खोला हुआ है, और इसके साथ आएशा का गोवा में एक बुटीक रिसॉर्ट भी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *