ये हैं OTT के महंगे एक्टर्स, जानें ‘पंचायत 2’ के जितेंद्र कुमार से लेकर पंकज त्रिपाठी तक की फीस

Ranjana Pandey
3 Min Read

OTT प्लेटफ़ॉर्म की पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है. मानने की बात ये भी है कि, तबसे फ़िल्ममेकर्स ने ज़बरदस्त फ़िल्मों का प्रदर्शन किया है, OTT प्लेटफ़ॉर्म पर. “मिर्ज़ापुर”, “द फ़ैमिली मैन”, और “पंचायत” जैसी वेब सीरीज़ ने मानो हमारे दिल में अलग जगह बना ली हो.जबसे OTT प्लेटफ़ॉर्म की पॉपुलैरिटी बढ़ी है, तबसे सेलेब्स की फ़ीस ने भी मानो आसमान छू लिया हो. चलिए इसी क्रम में आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से OTT प्लेटफ़ॉर्म के स्टार्स वेब सीरीज़ के लिए कितने पैसे चार्ज करते हैं उसके बारे में बताते हैं

जितेन्द्र कुमार 

पंचायत सीज़न 2′ रिलीज़ हो चुका है. साथ ही साथ इस वेब सीरीज़ हर एक क़िरदार ने ख़ूब बेहतरीन काम किया है. इतना ही नहीं शो के पहले सीज़न हिट होने के बाद जितेन्द्र ने अपनी फ़ीस भी बढ़ा ली है. मेकर्स से जितेंद्र ने हर एक एपिसोड के लिए 4 लाख रूपये चार्ज किये हैं. लेकिन, इतनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए इतनी फ़ीस तो बनती है. इस वीकेंड आप भी इस मज़ेदार सीरीज़ का लुत्फ़ उठाइये!

मनोज बाजपेयी 

द फ़ैमिली मैन” वेब सीरीज़ अगर आपने अभी तक नहीं देखी, तो एक बार देखना बनता है. क्योंकि यह सीरीज़ एक्शन, कॉमेडी और थ्रिलर से परिपूर्ण है. इतना ही नहीं इस सीरीज़ में मनोज बाजपेयी, प्रियमणि, शारिब हाश्मी जैसे अन्य कलाकरों ने बहुत अहम भूमिका निभाई है. बता दें कि, मनोज ने इस सीरीज़ के हर एक एपिसोड के लिए मेकर्स से 25 लाख रुपये चार्ज किये थे.

प्रतीक गांधी

स्कैम की दुनिया का सच देखना है, तो प्रतिक की वेब सीरीज़ “Scam 1992” ज़रूर देखें. इस पूरी वेब सीरीज़ में प्रतीक का अलग रूप देखने को मिला, जिसे दर्शकों ने ख़ूब सराहा था. बता दें कि, प्रतीक ने “Scam 1992” सीरीज़ के हर एक एपिसोड के लिए मेकर्स से 5 लाख रुपये चार्ज किये थे.

पंकज त्रिपाठी 

पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग का कोई जवाब नहीं है. चाहे वो फ़िल्म हो या वेब सीरीज़ वो हर एक क़िरदार को बख़ूबी निभाते हैं. हाल ही में उनकी फ़िल्म “शेरदिल” भी रिलीज़ होने वाली है. बता दें कि, “मिर्ज़ापुर” वेब सीरीज़ के लिए मेकर्स से पंकज ने 12 करोड़ रुपये चार्ज किये थे और”सेक्रेड गेम्स 2″ के लिए 12 करोड़ रुपये चार्ज किये थे

राधिका आप्टे

राधिका वेब सीरीज़ “सेक्रेड गेम्स” में बहुत ही अहम क़िरदार निभाया था. बता दें कि, उन्होंने “सेक्रेड गेम्स सीज़न 1” के लिए मेकर्स से 4 करोड़ रुपये चार्ज किये थे.

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

एक्टिंग मानो नवाज़ुद्दीन की नसों में दौड़ती हो. नवाज़ुद्दीन हर एक क़िरदार को बख़ूबी निभाते हैं और दर्शकों के पसंदीदा एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने “सेक्रेड गेम्स 2” में ज़बरदस्त एक्टिंग की थी. साथ ही साथ उन्होंने इस वेब सीरीज़ को करने के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज किये थे.

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *