आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो चुकी है। यह आईपीएल का 16वां सीजन है। अगर हम पिछले 15 सीजनों की बात करें तो हर सीजन में बल्लेबाजों की बल्लेबाजी का कमाल देखने को मिला है, लेकिन हर साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी अलग रहता है और अपने नाम ऑरेंज कैप करता है।
इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन की बात करें तो शॉन मार्श ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने इस सीजन के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाये थे, इसके बाद साल 2009 में मैथ्यू हेडन ने, साल 2010 में सचिन तेंदुलकर ने, साल 2011 में और 2012 में क्रिस गेल ने, साल 2013 में माइकल हसी ने, साल 2014 में रोबिन उथप्पा, साल 2015 में डेविड वॉर्नर, साल 2016 में विराट कोहली ने, साल 2017 में डेविड वॉर्नर, साल 2018 में केन विलियमसन ने, साल 2019 में डेविड वॉर्नर, साल 2020 में केएल राहुल ने, साल 2021 में ऋतुराज गायकवाड और साल 2022 में जोस बटलर ने सबसे सबसे ज्यादा रन बनाए थे और ऑरेंज कैप अपने नाम की थी।
इस साल किसके नाम होगी ऑरेंज कैप
हर साल आईपीएल में खिलाड़ियों के बीच ऑरेंज कैप जीतने को लेकर होड़ लगी रहती है। हर खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी से अधिक से अधिक रन बनाना चाहता है जिससे कि ऑरेंज कैप उसे मिले। अगर इतिहास की बात की जाए की सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली रहें है और दूसरे नंबर पर शिखर धवन फिर इसके बाद रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, सुरेश रैना जैसे शानदार खिलाड़ी आते हैं।
बता दे अब तक सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाडी डेविड वॉर्नर रहे है। अब आईपीएल 2023 के चलते देखना होगा कि कौनसा खिलाड़ी अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबसे ज्यादा रन बनाता है और ऑरेंज कैप अपने नाम करता है ?
खिलाड़ियों के अभी तक के रन
ऋतुराज गायकवाड
ऋतुराज गायकवाड चेन्नई सुपर किंग की तरफ से खेल रहे हैं। उन्होंने अभी तक दो मैच खेले हैं और इस दौरान 149 रन अपने नाम किए हैं। इनके नाम दो अर्धशतक है, इनकी स्ट्राइक रेट 183.95 रही है और इनका सबसे सर्वाधिक स्कोर 92 है।
शिखर धवन
शिखर धवन पंजाब की तरफ से खेल रहे है। उन्होंने अभी तक दो मैच खेले हैं जिसमें 126 रन बनाए हैं। इन्होंने एक अर्धशतक लगाया है। इनकी स्ट्राइक रेट 148.23 रही है। उनका सर्वाधिक स्कोर 86 है।
काइल मेयर्स
काइल मेयर्स लखनऊ सुपर जाएटंस की तरफ से खेल रहे हैं। उन्होंने अभी तक दो मैच खेले और इस दौरान इस पर 126 रन बनाए है। उनके नाम दो अर्धशतक है। उनकी स्ट्राइक रेट 210 रही है। उनका सर्वाधिक स्कोर 73 है।
संजू सैमसन
यह राजस्थान रॉयल्स की तरफ से दो मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 97 रन बनाए है। इनके नाम एक अर्धशतक, इनकी स्ट्राइक रेट 170.17 रही है। उनका सर्वाधिक स्कोर 55 है।
डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे है। यह अभी तक दो मैच खेल चुके हैं। इस दौरान इन्होंने 93 में रन बनाए और एक अर्धशतक लगाया है। इनकी स्ट्राइक रेट 116.25 रही है। उनका सर्वाधिक स्कोर 56 है।