ये हैं साउथ फिल्मों के सबसे महंगे स्टार्स, जिनकी फीस जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Shilpi Soni
4 Min Read

साउथ की फिल्मों का क्रेज सिर्फ साउथ तक ही सीमित नहीं रहा है, बल्कि हिंदी बेल्ट में दक्षिण भारत की फिल्में दर्शकों पर तेज़ी से अपना प्रभाव छोड़ रही हैं।  ‘पुष्पा’ और ‘आरआरआर’ की सुपर सक्सेस ने यह साबित कर दिया है कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेल सुपरस्टार्स किसी से भी कम नहीं हैं।  साउथ के सुपरस्टार्स के लिए फैन्स की दीवानगी सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी देखी जा सकती है।  कमाल की बात तो यह है कि सिर्फ फैन फॉलोइंग ही नहीं, बल्कि कमाई के मामले में भी साउथ के सुपरस्टार्स किसी से पीछे नहीं हैं। वो एक फिल्म में काम करने के लिए इतनी मोटी रकम लेते हैं, जिसके बारे में जानकर आपका हैरान होना लाज़मी है। आइए एक नज़र डालते हैं साउथ फिल्मों के सबसे महंगे स्टार्स पर, जिनकी फीस जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।

रजनीकांत

इसमें कोई दो राय नहीं है कि रजनीकांत पिछले कई सालों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर हे हैं और वो एक हाईएस्ट पेड एक्टर हैं।  रजनीकांत की फैन फॉलोइंग जितनी जबरदस्त है, उनकी फीस भी उतनी ही तगड़ी है।  रिपोर्ट्स के अनुसार, एक फिल्म के लिए रजनीकांत 100 करोड़ रुपए तक की फीस लेते हैं, क्योंकि वो फिल्मों के प्रॉफिट में भी शेयर लेते हैं।

जूनियर एनटीआर

तेलुगु एक्टर और पॉलिटिशियन एनटी रामा राव के पोते जूनियर एनटीआर की साउथ फिल्म इंडस्ट्री में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।  हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘आरआरआर’ में जूनियर एनटीआर ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीत लिया है।  उनका नाम साउथ के महंगे स्टार्स में शुमार है।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूनियर एनटीआर एक फिल्म के लिए फीस के तौर पर करीब 45 करोड़ रुपए लेते हैं।

राम चरण

साउथ के सुपर स्टार चिरंजीवी के बेटे राम चरण इन दिनों डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ की सक्सेस का जश्न मना रहे हैं। साउथ की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले राम चरण का नाम भी इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में शुमार है। राम चरण एक फिल्म में काम करने के लिए करीब 45 करोड़ रुपए बतौर फीस लेते हैं।

प्रभास

एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ से प्रभास की लोकप्रियता में जबरदस्त इज़ाफा हुआ है, इसके साथ ही उनकी फीस में भी काफी बढ़ोत्तरी हुई है। प्रभास का नाम भी साउथ के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में शुमार है। रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए 80-85 करोड़ रुपए की फीस ले रहे हैं हालांकि उनकी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘राधेश्याम’ बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी।

यश

फिल्म ‘केजीएफ’ से दर्शकों के बीच जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले साउथ के एक्टर यश की ‘केजीएफ 2’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गयी है। ‘केजीएफ 2’ को लेकर यश काफी चर्चा में हैं। ‘केजीएफ’ की वजह से पॉपुलैरिटी की मामले में बड़े-बड़े स्टार्स को टक्कर देने वाले यश के फीस की बात करें तो वो एक फिल्म में काम करने के लिए तकरीबन 20 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *