अगर हम बॉलीवुड इंडस्ट्री की बात करें तो इंडस्ट्री के हीरो हीरोइनों की लग्जरियस लाइफ देखकर हमें ऐसा ही लगता है कि वह काफी मजे कर रहे हैं और बड़े आराम से अपनी जिंदगी जी रहे हैं. लेकिन आपको यह गलतफहमी है. बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े हुए कलाकार भी आम आदमी की तरह ही अपनी जिंदगी में उतार-चढ़ाव देखते रहते हैं.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कुछ बॉलीवुड स्टार तो ऐसे भी हैं जिन्होंने जिंदगी और मौत के फासले को भी देख लिया है. कुछ तो खतरनाक हादसे का शिकार हो चुके हैं और जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ चुके हैं. आज हम आपको ऐसे ही बॉलीवुड के कुछ सितारों के बारे में बताने जा रहे है, जो मौत को छूकर वापस लौटे है. आइए देखते है कौन कौन है इस लिस्ट में शामिल….
सोनू सूद : बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने कोरोना महामारी के दौरान काफी लोगों को जीवन दान दिया है. उनके जीने की उम्मीदें दि थी. लेकिन आप को बता दे, सोनू सूद का एक खतरनाक कार एक्सीडेंट हो चुका है, इस दौरान उनकी कार में आग लग गई थी. एक्टर ने कार में से कूदकर खुद की जान बचाई थी.
सैफ अली खान : बॉलीवुड एक्टर पटौदी नवाब सैफ अली खान के साथ भी एक ऐसा ही हादसा हो चुका है. एक्टर के साथ क्या कहना फिल्म के समय एक घटना हो गई थी. एक्टिंग करते समय उनका पैर फिसल गया था और उनका सर पत्थर से टकरा गया था. इसके बाद उनके 100 टांके आए थे.
प्रीति जिंटा : बॉलीवुड की डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर प्रीति जिंटा की एक हादसे का शिकार हो चुकी है. एक बार तो कोलंबो में शो के दौरान बम ब्लास्ट हो गया था. इसके अलावा प्रीति जिंटा एक बार थाईलैंड गई हुई थी जहां पर सुनामी आ गई थी. इन दोनों ही हादसों से एक्ट्रेस बाल-बाल बच गई थी.
सनी लियोनी : इंडस्ट्री की बोल्ड और हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी भी इमरजेंसी लैंडिंग के समय दुर्घटना का शिकार होते होते बची है. अपनी हॉट और सिजलिंग अदाओं से लोगों को दीवाना बनाने वाली सनी के पति भी एक बार प्लेन क्रैश से बाल बाल बचे हैं.
हेमा मालिनी : बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक्ट्रेस हेमा मालिनी 2015 में एक दुर्घटना का शिकार हो चुकी हैं. इस एक्सीडेंट के दौरान उनके चेहरे पर काफी ज्यादा चोटे आई थी और उनके चेहरे पर टांके भी लगाए गए थे.
अमिताभ बच्चन : बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी मौत के मुंह में जाकर वापस आए हैं. यह अपनी फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान एक्शन सीन करते हुए चोटिल हो गए थे.
इसके बाद उन्हें कई महीनों तक हॉस्पिटल में एडमिट रहना पड़ा था. उस समय पूरा देश उनकी सलामती के लिए मंदिरों में दुआएं कर रहा था. उसके बाद वह ठीक होकर लौटे थे.