Bollywood Industry में हर साल दर्जनों फिम्ले आती है। कुछ हिट होती तो कुछ फ्लॉप, अब ये तो डिरेटर के हाथ में है। हालाँकि जो फ़िल्में फ्लॉप होती है जाहिर सी बात है उनके किरदारों को कोई इतना याद नहीं रखना चाहता।लेकिन उन फ़्लॉप फ़िल्मों के कुछ किरदार ऐसे होते हैं जो की सुपरहिट फ़िल्मों के लीड एक्टर्स से भी ज़्यादा पॉपुलर हो जाते हैं। ये किरदार पॉपुलर तो होते है लेकिन इनके रियल नाम से नहीं बल्कि ऑनस्क्रीन किरदार के नाम से जो इनको उस फिल्म से मिला है। हम आपको बॉलीवुड फ़िल्मों के कुछ ऐसे किरदारों के बारे में बताएंगे जो इतने पॉपुलर हुए कि इन्हें निभाने वाले कलाकार आज भी अपने ऑनस्क्रीन किरदार के नाम से जाने जाते हैं :
आखरी पास्ता (Akhri Pasta) – चंकी पांडेय उर्फ़ आखिरी पास्ता इन्हे आखिर कौन नहीं जानता। साजिद खान की मूवी हाउसफुल 1 से लेकर हाउसफुल 4 में चंकी ने आखिरी पास्ता का किरदार निभाया है आप सब को बता दे की चंकी को अपने ऑनस्क्रीन किरदार के नाम से जाना जाता है। आज भी चंकी आखिरी पास्ता के नाम से पहचाने जाते है।
चतुर (Chatur) – अरे भाई इनको कोई ना पहचाने ऐसा हो नहीं सकता। ये है चतुर उर्फ़ साइलेंसर उर्फ़ ओमी वैद्य। ये वही महाशय है जो चमत्कार को बलत्कार बोलते है। दरअसल ओमी वैद्य ने 3 इडियट्स में चतुर रामलिंगम का किरदार निभाया था। दोस्तों इनका ये नाम दर्शको को बेहद पसंद है। लोग आज भी इन्हे इसी नाम से पहचानते है।
कौआ बिरियानी (kauwa biryani) – विजय राज़ उर्फ़ गणेश मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते है। विजय ने फिल्म ‘रन’ में ये किरदार मिला था। दरसल विजय को आज भी बॉलीवुड में कौआ बिरियानी के नाम से जाना जाता है।
वाइरस (virus)- बोमन ईरानी उर्फ़ वीरू सहस्त्रबुद्धे अब इनका किरदार तो भूले भी कैसे। ये है 3 इडियट्स के वाइरस हाँ फिल्म में इनका नाम तो वीरू सहस्त्रबुद्धे था पर इन्हे वाइरस के नाम से बुलाया जाता था। इनका ये नाम लोगो को बोहोत पसंद आया था।
जोगिन्दर सिंह (Joginder singh) – राजेश शर्मा वैसे तो काफी सालों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में बतौर एक्टर काफी फ़िल्में कर चुके है लेकिन फिल्म स्पेशल 26 के बाद इनका किरदार काफी पॉपुलर हुआ था, जोगिन्दर सिंह जी हां आज भी ये नाम लोगो की जुबान पे बसता है।
मिलीमीटर (Millimeter) – राहुल कुमार उर्फ़ मनमोहन ने 3 इडियट्स में मिलीमीटर का मज़ेदार कैरेक्टर निभाया था। वैसे राहुल आज भी अपने ऑनस्क्रीन किरदार के नाम से जाने जाते हैं।