बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर रोज कोई नई खबर सामने आती रहती है चाहे वह फिल्म से संबंधित हो या किसी फिल्म स्टार की निजी जिंदगी से जुड़ी हो. लाइमलाइट से भरी इस दुनिया में हर रोज किसी के रिलेशन की तो किसी कलाकार के तलाक की खबरें आती रहती है. लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको उन कलाकारों के बारे में बताएंगे जिन्हे तलाक लेना काफी भारी पड़ा है. आइए जानते है कौनसे बॉलीवुड एक्टर ने अपनी एक्स वाइफ को तलाक के बदले कितनी एलिमनी दी है?
ऋतिक रोशन – सुजैन खान
इस कपल को इंडस्ट्री का पावर कपल माना जाता था. इनकी शादी लगभग 14 सालों तक चली लेकिन जब साल 2014 में इन्होंने अलग होने की खबर का खुलासा किया तो हर कोई ये जानकर हैरान रह गया. इनके तलाक में करीब 4 साल का वक्त लगा था. हमारे सूत्रों से पता चला है कि ऋतिक रोशन को अपनी पूर्व पत्नी सुजैन खान को एलिमनी के तौर पर 400 करोड़ रूपये देने पड़े थे.
आमिर खान – रीना दत्ता
बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ कहलाने वाले आमिर खान को भी पहली पत्नी रीना दत्ता को तलाक के बदले मोटी एलिमनी देनी पड़ी थी. साल 1986 में शादी करने के 16 साल बाद इन्होंने तलाक ले लिया. इस दौरान रीना दत्ता ने आमिर खान से एलिमनी के तौर पर 50 करोड़ रूपये की मांग की थी.
करिश्मा कपूर – संजय कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और बिजनेसमैन संजय कपूर ने अपनी शादी के 13 साल बाद तलाक ले लिया था. सूत्रों से पता चला है कि संजय कपूर ने तलाक लेने के बाद का इसमें कपूर को एक फ्लैट और 14 करोड़ रूपये एलिमनी के तौर पर दिए थे.
अरबाज खान – मलाइका अरोड़ा
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने शादी से पहले कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया था. इसके बाद साल 1998 में एक दूसरे से शादी की थी. 18 सालों तक अपनी शादी के रिश्ते को निभाने के बाद इन्होंने तलाक ले लिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अरबाज खान ने तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा को 10 से 15 करोड़ रूपये एलिमनी के तौर पर दिए थे.
संजय दत्त – रिया पिल्लई
बॉलीवुड के दमदार अभिनेता संजय दत्त और मॉडल रिया पिल्लई की शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई थी. रिया संजय दत्त की दूसरी पत्नी थी और इन दोनों का साल 2005 में तलाक हो गया था. संजय दत्त ने रिया को एक घर और 8 करोड रुपए दिए थे.
अमृता सिंह – सैफ अली खान
बॉलीवुड में 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस वही अमृता सिंह ने अपने पीक समय पर खुद से 12 साल छोटे एक्टर सैफ अली खान से शादी कर ली थी. लेकिन इनके बीच ऐज डिफरेंस होने के कारण इनका तलाक हो गया और उसमें अमृता सिंह ने तलाक के बदले सैफ अली खान से 5 करोड़ रूपये मांगे थे.