गर्भावस्था किसी भी महिला के जीवन का सबसे खास लम्हा होता है। जब बात सेलिब्रिटीज की होती है, तो इसको लेकर इंडस्ट्री में गॉसिप चलती रहती है।चाहे करीना कपूर हों या फिर अनुष्का शर्मा, इन अभिनेत्रियों ने अपनी प्रेग्नेंसी के फेज को खूब एन्जॉय किया। फैंस भी अपने चहेते स्टार से जुड़ी पल-पल की खबरों को जानने के लिए बेताब रहते हैं।आज आपको उन बॉलीवुड अभिनेत्रियों से मिलवाएंगे, जिन्होंने प्रेग्नेंसी में अपनी फिल्मों की शूटिंग की है।
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हाल में उन्होंने फैंस को बताया कि वह मां बनने वाली हैं।बीते 14 अप्रैल को ही वह अभिनेता रणबीर कपूर के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं।वह अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग पूरी करने के कगार पर हैं।खबरों की मानें तो गर्भवती होने के बावजूद वह इस फिल्म की शूटिंग जारी रखेंगी।
करीना कपूर
करीना कपूर ने पिछले साल तब सुर्खियां बटोरीं, जब प्रेग्नेंट होने के बावजूद उन्होंने आमिर खान के साथ महामारी के बीच ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग जारी रखी थी।इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे बच्चे जहांगीर को जन्म दिया था। कहा जाता है कि बड़े हो चुके बेबी बंप के बावजूद अभिनेत्री ने फिल्म की शूटिंग की थी।रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में VFX की मदद से बंप को एडिट करने का फैसला किया।
जूही चावला
इस सूची में मशहूर अभिनेत्री जूही चावला का नाम भी शामिल है। बहुत कम लोगों को पता होगा कि जब जूही सात महीने की गर्भवती थीं, तब उन्होंने ने ‘झंकार बीट्स’ की शूटिंग की थी।यह फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी। यह एकमात्र ऐसी फिल्म नहीं थी, जिसे अभिनेत्री ने प्रेग्नेंसी के दौरान शूट किया।बताया जाता है कि वह ‘एक रिश्ता’ और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ जैसी फिल्मों.में काम करते वक्त भी प्रेग्नेंट थीं।
श्रीदेवी
दिवंगत अभिनेत्री और फिल्ममेकर बोनी कपूर की पत्नी श्रीदेवी का नाम भी इस कड़ी में शामिल है। फिल्म ‘जुदाई’ की शूटिंग के दौरान वह गर्भवती थीं।कहा जाता है कि इस दौरान श्रीदेवी अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए अडिग थीं। प्रेग्नेंट होने के बावजूद उन्होंने फिल्म के प्रोजेक्ट पर काम जारी रखा।अपनी बेटी जाह्नवी कपूर को जन्म देने के बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया था। फिर उन्होंने ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से बड़े पर्दे पर वापसी की थी।
जया बच्चन
शायद ही लोग जानते होंगे कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी और अभिनेत्री जया बच्चन भी प्रेग्नेंसी के दौरान काम कर चुकी हैं।बॉलीवुड की ऐतिहासिक फिल्म ‘शोले’ की शूटिंग के दौरान वह गर्भवती थीं। शूटिंग के दौरान उनकी बेटी श्वेता बच्चन उनके गर्भ में थीं।अमिताभ ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जया ने अपनी सफेद साड़ी से अपने बेबी बंप को ढक लिया था।