जिस तरह साउथ की फिल्में पूरे देश में छा रही हैं। उसी तरह से बॉलीवुड की हिरोइन्स भी साउथ की फिल्मों में बढ़ चढ़कर काम कर रही हैं। कुछ ने तो इन फिल्मों से किनारा कर लिया और सिर्फ अपने को बॉलीवुड में ही जमा लिया जबकि कुछ अभी साउथ की ओर जा रही हैं। हाल ही में हमने आलिया भट्ट को ‘आर.आर.आर’ में देखा है। वहीं कियारा आडवाणी भी दो साउथ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और अब राम चरण के साथ दिखेंगी लेकिन ये सारी हिरोइन्स करीब 5 करोड़ से ज्यादा की डिमांड इन फिल्मों के लिए करती हैं। कुछ की तो साउथ में लीड रोल करने के लिए बात चल रही हैं और वो 5 करोड़ से नीचे मानने तो तैयार नहीं है।
आलिया भट्ट (Alia bhatt)
आलिया भट्ट राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘आर.आर.आर’ में नजर आई थीं। उन्होंने फिल्म में सिर्फ कैमियो ही किया था और इसके लिए बताया गया कि एक्ट्रेस ने करीब 9 करोड़ रुपये लिए थे।
कियारा आडवाणी (kiara advani)
कियारा आडवाणी ने भी साउथ की दो फिल्में कर ली हैं। वो अब राम चरण के साथ RC15 नाम की फिल्म में नजर आएंगी। फिल्म के लिए उन्होंने 4.25 करोड़ रुपये की मांग की थी लेकिन उन्हें इसके लिए 3.75 करोड़ ही मिले।
दिशा पाटनी (Disha patani)
दिशा पाटनी को भी फिल्म्स के ऑफर आ रहे हैं लेकिन वो 5 करोड़ रुपये से कम में मानने को तैयार नहीं हैं। दिशा की बॉलीवुड में कई फिल्में आने वाली हैं।
कृति सेनन (Kirti Sanon)
साउथ इंडिन फिल्में आजकल कई भाषाओं में रिलीज हो रही हैं जिससे ये पैन इंडिया फिल्म बन जाती हैं और कृति सेनन भी उनमें से हैं जो मानती हैं कि ऐसी फिल्मों के लिए 5 करोड़ से ज्यादा की फीस होनी चाहिए।
रवीना टंडन (Raveena tandon)
90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रहीं रवीना टंडन हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 में भारत की प्रधानमंत्री रमिका सेन की भूमिका निभाते हुए नजर आयी थी। कथित तौर पर, अभिनेत्री रवीना टंडन ने इस फिल्म के लिए एक से दो करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।
तापसी पन्नू (Tapsi pannu)
दिशा पाटनी और कृति सेनन की तरह अब साउथ इंडियन फिल्मों में काम करने के लिए तापसी भी 5 करोड़ से ज्यादा की मांग कर रही हैं। बता दें कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 साउथ की फिल्म इंडस्ट्री से की थी। तापसी पन्नू ने तेलुगू फिल्म जुम्मान्धी नंदम से ऐक्टिंग की शुरुआत की थी। आदुकलाम, मिस्टर पर्फेक्ट जैसी फिल्मों में काम किया है।