बेटों के उम्र के लड़को से इन बॉलीवुड हसीनाओं ने किया रोमांस, एक ने तो पार कर दी थी सभी हदें

Ranjana Pandey
3 Min Read

बॉलीवुड में ऐसी कई फ़िल्में देखने को मिली हैं. जिन्होंने समाज की कई रुढ़िवादी सोच पर करारा प्रहार किया हैं. इन फिल्मों में कम उम्र के एक्टर के साथ ज्यादा उम्र की महिला के रोमांस को बेहद खूबसूरती से फिल्माया गया हैं. आज इस लेख में हम 7 ऐसी फिल्मों के बारे में जानेगे, जिसमे एक्ट्रेस ने खुद के काफी छोटे एक्टर के साथ रोमांस किया हैं.

वेक अप सिड (कोंकणा सेन शर्मा)

साल 2009 में अयान मुखर्जी के डायरेक्टर में बनी फिल्म ‘वेक अप सिड’ में खूब सुर्खियाँ बटौरी थी. इस फिल्म में रणबीर कपूर ने एक कम उम्र के युवा का किरदार निभाया था जोकि फिल्म में आयशा नाम की खुद से बड़ी लड़की से प्यार करने लगता हैं. फिल्म में आयशा का किरदार एक्ट्रेस कोंकणा सेन ने निभाया था.

 दिल चाहता हैं (डिंपल कपाड़िया)

मल्टीस्टारर फिल्म दिल चाहता हैं में भी अक्षय खन्ना ने खुद से उम्र में काफी बड़ी डिंपल कपाड़िया के साथ रोमांस किया था. दिलचस्प बात ये हैं कि डिंपल ने अक्षय खन्ना के साथ उन्हें पिता विनोद खन्ना के साथ भी काम किया हैं.

अ स्वीटेबल बॉय (तब्बू)

मीरा नायर की फिल्म अ स्वीटेबल बॉय में मान कपूर का ईशान खट्टर ने निभाया हैं. फिल्म में मान खुद से काफी बड़ी सईदा बाई से प्यार करने लगते हैं. फिल्म में सईदा का किरदार दिग्गज एक्ट्रेस तब्बू ने निभाया था.

माया मेमसाहब 

शाहरुख़ खान की फिल्म माया मेमसाहब में भी कम उम्र के लड़के को बड़ी उम्र की महिला से प्यार करते हुए दिखाया गया हैं.

बीए पास

अमेजन प्राइम की फिल्म ‘बीए पास’ एक शादीशुदा महिला और युवा लड़के के बीच अवैध संबंधों पर आधारित हैं. इस रिश्ते में लड़का इतना बुरी तरह से फस जाता हैं, वह जिगोलो बन जाता हैं.

 

खिलाड़ियों के खिलाड़ी (रेखा)

25 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ में अक्षय कुमार के किरदार अक्षय और रेखा की किरदार माया के बीच प्रेम संबंधों को बेहद खूबसूरती से फिल्माया गया हैं. यहाँ तक कि इस फिल्म में अक्षय और रेखा के बीच कुछ इंटीमेट सीन भी फिल्माए गए हैं.

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *