बाॅलीवुड सेलेब्स जिन्होंने की है साउथ इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत

Shilpi Soni
3 Min Read

हाल ही में महेश बाबु ने कहा कि ‘बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता और वो हिंदी फिल्मों में काम करके अपना समय बर्बाद नहीं करेंगे।’ बता दे की साउथ के कई फेमस ऐक्टर्स ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम किया है और भारतीय दर्शको ने इन्हें खूब पंसद भी किया, पर क्या आपको पता है कि बॉलीवुड के भी ऐसे कई सेलेब्स है जिन्होंने साउथ इंडस्ट्री से डेब्यू किया और आज इनका नाम बॉलीवुड के टॅाप सितारों के लिस्ट में शामिल है। तो आइये जानते है ऐसे ही सेलेब्स के बारे में…

अनिल कपूर

अनिल कपूर ने बतौर लीड एक्टर साउथ मूवी से डेब्यू किया था हालांकि, साउथ में डेब्यू से पहले उन्होंने एक बॉलीवुड मूवी ‘हमारे तुम्हारे’ में बहुत छोटा-सा रोल किया था। अनिल की 1980 में आई तेलुगु मूवी ‘वामसा वृक्षम’ में बतौर लीड एक्टर पहली फिल्म थी। इसके बाद इन्होंने एक कन्नड़ मूवी भी की, जिसका नाम ‘पल्लवी अनुपल्लवी’ है।

श्रीदेवी

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की श्री देवी ने अपने करियर में 300 फिल्में की है और ऐसे कई किरदार दिए, जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं। इन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत साउथ की फिल्मों से किया है। श्री देवी ने 4 साल की उम्र में तमिल मूवी ‘कंथन करुणाई’ में काम किया था, जो 1967 में रिलीज हुई थी।

रेखा

एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा के पिता तमिल इंडस्ट्री के सुपरस्टार थे और इनकी मां तमिल सिनेमा की हीरोइन थीं। रेखा जब 1 साल की थीं, तब ही इन्होंने तेलुगू मूवी ‘इंती गुट्टू’ में छोटा सा रोल किया था। इसके बाद इन्होंने कई साउथ फिल्मों में काम किया।

ऐश्वर्या राय

cropped-Aishwarya_Rai_Lavender_Eyeshadow.jpg

ऐश्वर्या राय की पहली फिल्म इरुवर थी, जो मणि रत्नम की तमिल मूवी थी। इसके बाद यह एक और तमिल मूवी ‘जींस’ में नजर आईं। यहां से शुरू हुआ इनका सफर बॉलीवुड पर जाकर खत्म हुआ और आज वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं।

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड मूवीज में भी शानदार काम किया है। अब वो एक ग्लोबन आइकॉन बन चुकी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्होंने साउथ फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। साल 2002 में यह ‘हमराज’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन किसी वजह से यह फिल्म से बाहर हो गईं और इन्होंने इसी साल तमिल फिल्म ‘थमिजान’ से एक्टिंग में डेब्यू किया।

दीपिका पादुकोण

फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म कन्नड़ भाषा की ‘ऐश्वर्या’ थी। इसके बाद इन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था।

दिशा पाटनी

दिशा पाटनी ने तेलुगु मूवी ‘लोफर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी हालांकि, इनकी पहली फिल्म फ्लॉप रही। फिर टाइगर श्रॉफ संग म्यूजिक वीडियो करने के बाद इन्हें ‘एमएस धोनी’ फिल्म मिली थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *