बॉलीवुड इंडस्ट्री में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम कर चुके अब काफी बड़े हो चुके हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. इनमे से ज्यादातर की शादी हो चुकी है और वे अपनी मैरिड लाइफ अच्छे से एंजॉय कर रहे हैं. इनमें से कुछ तो इंडस्ट्री के फेमस एक्टर्स भी बन चुके हैं. इनमें से एक महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री बन चुकी है. कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जिनके बच्चे हो चुके हैं. आइए जानते है इनके बारे में….
कुणाल खेमू
आमिर खान की फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आ चुके कुणाल खेमू ने कई सारी फिल्मों में काम किया है. वह पटौदी खानदान के दामाद है और उन्होंने सोहा अली खान से शादी की है. वह भी अब एक एक्टर है जिन्होंने ‘कलयुग’, ‘गो गोवा गॉन’ और ‘गोलमाल’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है.
आलिया भट्ट
बॉलीवुड की चुलबुली और सफल एक्ट्रेस आलिया भट्ट अब एक बच्ची की मां बन चुकी है और उन्होंने रणबीर कपूर से शादी की है. इन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म ‘संघर्ष’ में एक छोटा सा रोल किया था.
झनक शुक्ला
टीवी सीरियल ‘करिश्मा का करिश्मा’ में बाल कलाकार के रूप में नजर आई झनक शुक्ला एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला की बेटी है. पहले पढ़ाई के कारण उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली थी लेकिन अब वह वापस इंडस्ट्री में एक्टिव हो रही है. वह वेब सीरीज में काम करना चाहती है. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड से हाल ही में सगाई की है और जल्द ही शादी करने वाली है.
हंसिका मोटवानी
ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘कोई मिल गया’ में हंसिका ने बाल कलाकार के रूप में काम किया था. वह बॉलीवुड के अलावा साउथ इंडस्ट्री में भी अपने पैर जमा चुकी है. इन्होंने हाल ही में बिजनेसमैन सोहेल खतुरिया के साथ शादी की है.
सना
शाहरुख खान की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में नजर आ चुकी अंजलि अब काफी बड़ी हो गई है. अब वह एक मॉडल है और एक्ट्रेस के रूप में भी काम करती है. हाल ही में इन्होंने भी अपने बॉयफ्रेंड से सगाई की है. तस्वीरों में इन्होंने अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट की है.