पाकिस्तान में काम कर चुके हैं ये आठ भारतीय सितारे

Shilpi Soni
5 Min Read

हिंदी सिनेमा के सितारे दुनियाभर में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रहे हैं। बॉलीवुड के अभिनेता हों या टीवी इंडस्ट्री के सितारे हर कोई दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अपनी पहचान बना रहे हैं। सिर्फ हॉलीवुड में ही नहीं बल्कि लॉलीवुड में भी बॉलीवुड के सितारे अपनी अदाकारी का प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच सालों से जारी विवादों के बावजूद बॉलीवुड और हिंदी टीवी इंडस्ट्री के सितारें पाकिस्तान की फिल्मों और सीरियलों में काम करते हुए देखे गए हैं। आज आपको ऐसे ही भारतीय सितारों के नाम बताने जा रहे हैं, जिन्होंने पाकिस्तानी फिल्मों और सीरियलों में काम करके भारत का सम्मान बढ़ाया है।

किरण खेर

बॉलीवुड मशहूर अभिनेता अनुपम खेर की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री किरण खेर को कौन नहीं पहचानता, उन्होंने कई फिल्मों में अपना योगदान दिया है। वह टीवी और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में एक महत्वपूर्ण दर्जा रखती हैं। आपको जान के हैरानी होगी कि उन्होंने अपनी अदाकारी का हुनर केवल भारत तक सीमित नहीं रखा बल्कि पाकिस्तानी फिल्म ‘खामोश पानी’ में भी अपना जलवा बिखेरा है। उनकी अदाकारी की वहां बहुत तारीफ की गई थी और साथ ही इस फिल्म के लिए उन्हें स्विटजरलैंड फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।

आर्य बब्बर

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर को भी पाकिस्तानी फिल्मों में काम करते हुए देखा जा चुका है। बिग बॉस फेम आर्य ने साल 2010 में आई फिल्म ‘वीरसा’ में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था।

अचिंत कौर

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री अचिंत कौर को आपने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम करते देखा होगा हालांकि उन्हें प्रसिद्धि टीवी सीरियल ‘जमाई राजा’ से मिली। इस सीरियल के बाद अभिनेत्री को न केवल हिंदी टीवी इंडस्ट्री से ऑफर मिलने शुरू हो गए, बल्कि पाकिस्तानी सीरियल्स में भी काम करने का मौका मिला। जी हां, अंचित ने काफी टाइम तक पाकिस्तानी सीरियलों में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने पाकिस्तानी फिल्म ‘सल्तनत’ में भी काम किया है।

नेहा धूपिया

 

बॉलीवुड से लेकर टीवी रियलिटी शोज तक अपने नाम का डंका बजवा चुकीं अभिनेत्री नेहा धूपिया भारत में काफी पॉपुलर हैं। उन्होंने फिल्मों के साथ-साथ ‘रोडीज’ जैसे रियलिटी शो में भी काम किया है लेकिन उनके फैंस को शायद यह नहीं पता होगा कि नेहा ने पाकिस्तानी फिल्म में भी अभिनय किया है। फिल्म ‘कभी प्यार न करना’ में नेहा ने एक बहुत छोटा सा रोल निभाया था।

नौशीन अली सरदार

किसी जमाने में नौशीन भारतीय टीवी इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार थीं। उन्होंने ‘कुसुम’ और ‘मेरी डोली तेरे आंगन’ जैसे कई टीवी सीरियलों में अहम भूमिका निभाई थीं। हिंदी टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के बाद नौशीन ने लॉलीवुड का रुख किया। अभिनेत्री ने पाकिस्तानी फिल्म ‘मैं एक दिन लौट आऊंगा’ में काम किया था, जहां फिल्म को ऑडियंस से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था। इसके बाद उन्हें कई पाकिस्तानी सीरियल में भी काम करते हुए देखा जा चुका है।

आकाशदीप सहगल

एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से घर-घर में पहचान बनाने वाले अभिनेता आकाशदीप सहगल को लोगों का बहुत प्यार मिला। उन्होंने इसमें हर्ष गुजराल का किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्हें लोगों की बहुत सरहाना मिली थी। इस शो से मिली सफलता के बाद आकाशदीप बिग बॉस में नजर आए थे, जिसके बाद उन्हें पाकितानी सीरियल ‘सल्तनत’ में अहम किरदार निभाते हुए देखा गया था।

श्वेता तिवारी

40 की उम्र में भी अपनी बॉडी फिगर को मेंटेन रखना कोई श्वेता तिवारी से सीखे। घर-घर में संस्कारी बहू के रूप में जानी जाने वाली श्वेता भारत की फेमस टीवी एक्ट्रेसेस में से एक हैं लेकिन कमाल की बात यह है कि वह अपना हाथ लॉलीवुड में भी आजमा चुकीं हैं। श्वेता तिवारी पाकिस्तान की फिल्म ‘सल्तनत’ में काम कर चुकी हैं। हालांकि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में नाकाम रही।

सारा खान

अभिनेत्री सारा खान को चाहने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। जोरदार तरीके से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सारा के सीरियल ‘सपना बाबुल का बिदाई’ को लोग आज भी याद करते हैं। हालांकि सारा ने पाकिस्तान इंडस्ट्री का रुख किया और अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग बनाई थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *