कम बजट में बनी थीं ये पांच फिल्में, सिनेमाघर में नहीं देख पाए तो ओटीटी पर इस वीकेंड ही देखिए

Shilpi Soni
4 Min Read

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है। दर्शक इस फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं और ये फिल्म कई राज्यों में टैक्स फ्री भी हो चुकी है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्में ये दिखाती हैं कि जब ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने की बात आती है तो बजट हमेशा जरुरी नहीं होता। फिल्म की कहानी ही इतनी मजबूत होनी चाहिए कि दर्शकों के कदम सिनेमाघरों की तरफ बढ़ने के लिए रुके नहीं। आज का दर्शक सिर्फ वह कहानी नहीं चाहता तो कि मनोरंजन करे, बल्कि वह उस कहानी के पीछे जुड़ी सच्चाई भी जानना चाहता है।

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार और उनके विस्थापन की कहानी पर बनी है। इस फिल्म का बजट मात्र 25 करोड़ रुपये है और आज की तारीख में ये फिल्म 200 करोड़ से भी ज्यादा कमाई कर चुकी है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ कम बजट में बनी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि ओटीटी पर मौजूद हैं और कश्मीर फाइल्स की तरह आकर्षक हैं।

अंधाधुन (जियो सिनेमा और नेटफ्लिक्स)

यह एक ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर है जो कि 25 करोड़ रुपये में बनी थी और इस फिल्म ने 74 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। श्रीराम राघवन की इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू हैं। यह फिल्म आकाश नाम के लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक सिंगर और पियानो भी बजा लेता है। आकाश कथित तौर पर नेत्रहीन है। इस फिल्म में एक हत्या हो जाती है, आकाश हत्या का एकमात्र गवाह है। इसके बाद से कहानी में ट्विस्ट आता है।

लिपस्टिक अंडर माय बुर्खा (अमेजन प्राइम वीडियो)

इस फिल्म में रत्ना पाठक, कोंकणा सेन शर्मा, अहाना कुमरा, प्लबिता बोरठाकुर हैं। ये फिल्म इन्ही चार महिलाओं की कहानी पर है कि कैसे ये महिलाएं अपनी खुशी और व्यक्तित्व को खोजने के लिए समाजिक दबावों से दूर होने की कोशिश करती हैं। 6 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 26.68 रुपये का कलेक्शन किया था।

बधाई हो (डिज्नी + हॉटस्टार)

‘बधाई हो’ फिल्म भी कश्मीर फाइल्स की तरह कम बजट में ही बनी थी। इस फिल्म का बजट मात्र 30 करोड़ था, लेकिन फिल्म ने 132 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, गजराज राव, सुरेखा सीकरी और नीना गुप्ता अभिनीत हैं। यह फिल्म 25 वर्षीय नकुल के बारे में है, जिसे पता चलता है कि उसकी मां गर्भवती है और वह ये बात सुनकर परेशान हो जाता है। ये एक कॉमेडी फिल्म है, जिसे आप इस वीकेंड देख सकते हैं।

द लंचबॉक्स (नेटफ्लिक्स)

रिपोर्ट्स के मुताबिक मात्र 9 करोड़ रुपये के मामूली बजट पर बनी इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस फिल्म में दिवंगत स्टार इरफान खान, निम्रत कौर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और लिलेट दुबे हैं। इसकी कहानी कुछ यूं होती है कि इला हर रोज अपने पति के लिए टिफिन बनाती है, जो कि गलती से एक रिटायर एकाउंटेंट साजन फर्नांडीस को दे दिया जाता है। ये दोस्ती और प्यार पर आधारित एक कहानी है।

न्यूटन (अमेजन प्राइम वीडियो)

‘न्यूटन’ लोकतंत्र पर एक शानदार राजनीतिक व्यंग्य कॉमेडी है। 9 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। फिल्म में दिखाया गया है कि मध्य भारत में राजनीतिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र में एक सरकारी कर्मचारी को चुनावी ड्यूटी पर भेजा जाता है। वह तमाम मुश्किलों के बावजूद निष्पक्ष चुनाव कराने की कोशिश करता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *