इस हफ्ते ओटीटी पर लगेगा एक्शन-कॉमेडी का तड़का, रिलीज हो रही हैं ये शानदार फिल्में-वेब सीरीज

Shilpi Soni
4 Min Read
आज के समय में मनोरंजन के लिए दर्शकों की नजरें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर टिकी होती हैं। अब तक ओटीटी के तमाम प्लेटफॉर्म पर कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो चुकी हैं और आने वाले समय में भी रिलीज होने के लिए काफी प्रोजेक्ट्स तैयार हैं। अप्रैल के दूसरे हफ्ते में भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं, जिसमें एक्शन और कॉमेडी का तड़का लगेगा। यानी ये हफ्ता ओटीटी के दर्शकों के लिए काफी धमाकेदार होने वाला है। आइए आपको इस हफ्ते आने वाली फिल्में और वेब सीरीज के नाम बताते हैं।

गुल्लक 3  (Gullak 3)

‘गुल्लक’ पॉपुलर वेब सीरीज है, जिसमें मिश्रा परिवार की कहानी को दिखाया जाता है। इस सीरीज के दो पार्ट अब तक आ चुके हैं और अब इसका तीसरा पार्ट फैंस के बीच धमाल मचाने के लिए तैयार है। ‘गुल्लक 3’ सात अप्रैल को सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी। पलाश वासवानी के निर्देशन में बनी इस सीरीज में जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता, हर्ष मायर और सुनीता रजवार मुख्य भूमिकाओं में हैं।

दसवीं (Dasvi)

अप्रैल के दूसरे हफ्ते में अभिषेक बच्चन भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। उनकी फिल्म ‘दसवीं’ इसी हफ्ते 7 अप्रैल को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा निम्रत कौर और यामी गौतम नजर आने वाली हैं। फिल्म में अभिषेक बच्चन गंगाराम चौधरी की भूमिका में नजर आएंगे जो एक मुख्यमंत्री हैं और भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं। जेल में रहने के दौरान उन्हें कई मुश्किलें उठानी पड़ती हैं। गंगाराम आठवीं पास हैं और इस दौरान जेल से ही 10वीं पास करने का फैसला करते हैं।

Etharkkum Thunindhavan

‘Etharkkum Thunindhavan’ दक्षिण भारतीय फिल्म है, जो 10 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। वहीं, अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म  पर आएगी। इस फिल्म में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के शानदार अभिनेता सूर्या शिवकुमार धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे। फिल्म में सूर्या के साथ प्रियंका मोहन, सत्यराज, सूरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म तमिल और तेलुगू भाषा में 7 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

अभय 3 (Abhay 3)

कुणाल खेमू स्टारर ‘अभय सीजन 3’ एक एक्शन थ्रिलर सीरीज है, जिसमें कुणाल खेमू दमदार पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे। इस सीरीज में कुणाल खेमू के साथ टीवी की पॉपुलर अभिनेत्री आशा नेगी भी होंगी। ये सीरीज 8 अप्रैल को जी 5 पर स्ट्रीम होगी।

माई (Mai)

साक्षी तंवर को इस नेटफ्लिक्स सीरीज में देखा जा सकता है। इसमें वह ऐसे किरदार में नजर आ रही हैं, जिसमें उन्हें पहले नहीं देखा गया है। ‘माई’ 15 अप्रैल को रिलीज हो रही है। साक्षी के साथ ‘माई’ में विवेक मुशरान, वामिका गब्बी, अनंत विधात, राइमा सेन, अंकुर रतन, प्रशांत नारायण, वैभव राज गुप्ता और सीमा पाहवा नजर आएंगे।

क्वीन ऑफ साउथ  5 (Queen of south 5)

नेटफ्लिक्स पर 8 अप्रैल को माफिया को लेकर बनाई गई शानदार वेब सीरीज ‘क्वीन ऑफ साउथ’ का पांचवां सीजन रिलीज होगा। इस वेब सीरीज में एक औरत के माफिया की दुनिया की क्वीन बनने की कहानी दिखाई गयी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *