कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं टीवी के ये हैंडसम मुंडे

Shilpi Soni
5 Min Read

मनोरंजन की दुनिया दूर से देखने में काफी चमकदार लगती है। इंडस्ट्री का काला सच इस चमकधमक के आगे छिप जाता है। लोगों को ये बात नहीं पता कि इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जहां पर लड़के और लड़कियां दोनों ही सुरक्षित नहीं रहते हैं। टीवी के कई एक्टर्स ऐसे हैं जो कि कास्टिंग काउच का सामना कर चुके हैं जबकि लोगों को लगता है कि कास्टिंग काउच केवल लड़कियों के साथ ही होता है। अगर आपको भी ऐसा लगता है तो आप गलत सोच रहे हैं। टीवी और बॉलीवुड के कई मेल एक्टर्स कास्टिंग काउच का दर्द झेल चुके हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको इन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

अंकित सिवाच (Ankit Siwach)

‘इश्कबाज’ और ‘बेहद 2’ जैसे टीवी शो में काम चुके टीवी एक्टर अंकित सिवाच ने कास्टिंग काउच के बारे में बात करके सनसनी मचा दी है। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अंकित सिवाच ने दावा किया है कि उनको कई बार बिना कपड़ों की तस्वीरें शेयर करने के लिए बोला जाता था। इंडस्ट्री में अंकित सिवाच को ऐसी पार्टीज में आने का न्योता दिया जाता था जिनका काम से कोई लेना देना नहीं था। इन पार्टीज में लोग उनका हैरासमेंट करना चाहते थे हालांकि अंकित सिवाच ने इस पार्टीज में जाने से इनकार कर दिया।

करण टैकर (Karan Tacker)

एक इंटरव्यू में करण टैकर ने अपने कास्टिंग काउच के एक्सपीरियंस के बारे में बात की थी। करण टैकर ने बताया, ‘अपने स्ट्रगल के दिनों में मैं भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुका हूं। मुझे बाद में पता चला कि मेरा और बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह से डिमांड करने वाला शख्स एक ही आदमी था। वो आज भी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है।’

विकास खोकर (Vikas Khoker)

टीवी एक्टर विकास खोकर ने बिग बॉस स्टार और जानेमाने प्रोड्यूसर विकास गुप्ता पर काम देने के बदले प्राइवेट पार्ट की तस्वीरें मांगने का आरोप लगाया था।

करणवीर वोहरा (Kaaranvir Bohra)

इन दिनों कंगना रनौत के रिएलिटी शो में नजर आ रहे टीवी एक्टर करणवीर वोहरा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। करणवीर वोहरा को बॉलीवुड फिल्म में काम करने के लिए कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया था। जब करणवीर वोहरा ऑडिशन देने के लिए गए तो कास्टिंग डायरेक्टर ने उनसे एक सवाल पूछा। कास्टिंग डायरेक्टर ने पूछा कि वो रोल कर सकते हैं। बातों ही बातों में इस कास्टिंग डायरेक्टर ने करणवीर वोहरा को छूना शुरू कर दिया। कास्टिंग डायरेक्टर की हरकतें देखकर करणवीर वोहरा समझ गए कि वो कास्टिंग काउच का शिकार हो रहे हैं।

राजीव खंडेलवाल (Rajeev Khandelwal)

टीवी एक्टर राजीव खंडेलवाल कास्टिंग काउच को लेकर खुलकर बात कर चुके हैं। एक इंटरव्यू में राजीव खंडेलवाल ने बताया था, ‘मैं भी कास्टिंग काउच का सामना कर चुका हूं। बॉलीवुड के एक डायरेक्टर ने मुझे फिल्म में काम देने के लिए अपने ऑफिस बुलाया था। रोल देने के बदले उसके मुझसे उसके कमरे में जाने को कहा था। ये बात सुनकर मैं चौंक गया। मैंने इस डायरेक्टर के कमरे में जाने से मना कर दिया।’

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana)

टीवी से बॉलीवुड का सफर तय करने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना भी कास्टिंग काउच का दंश झेल चुके हैं। स्ट्रगल के दिनों में एक डायरेक्टर ने आयुष्मान खुराना से फेवर मांगने की कोशिश की थी। आयुष्मान खुराना ने बिना देर किए इस कास्टिंग डायरेक्टर को इनकार कर दिया।

आशीष बिष्ट (Ashish Bisht)

बॉलीवुड एक्टर आशीष बिष्ट भी अपने कास्टिंग काउस के एक्सपीरियंस के बारे में चौंकाने वाला खुलासा कर चुके हैं। आशीष बिष्ट ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि ‘एक प्रोड्यूसर ने मुझे कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा था। ये प्रोड्यूसर जानना चाहता था कि क्या मैं बेड पर कंफर्टेबल हूं या फिर नहीं…।’ आशीष बिष्ट ने बताया कि कई बार महिलाओं ने भी उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की है।

रणवीर सिंह (Ranveer Singh)

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह भी कास्टिंग काउच के झमेले में फंस चुके हैं। हालांकि रणवीर सिंह ने कभी भी कॉम्प्रोमाइज करने के लिए हामी नहीं भरी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *