पर्दे पर वकील बनकर इन हीरोइन्स ने जीता है लाखों का दिल, जानिए किसकी एक्टिंग अब तक है सबसे दमदार ?

Deepak Pandey
3 Min Read

हिंदी सिनेमा में लॉयर के किरदारों पर कई फिल्में बनीं हैं। वकील फिल्म का केंद्र होते हैं। जिन पर फिल्म की सारी स्टोरी टिकी होती है। हाल ही में जय भीम फिल्म ने काफी सराहना ली है। इस फिल्म में भी कानून के सहारे निर्दोष लोगों को इंसाफ दिलाने का काम हीरो करता है। लेकिन सिर्फ हीरो ही नहीं वकील के किरदार को निभाकर वाहवाही लूटते हैं। बॉलीवुड की हीरोइन्स भी इस मामले में कम नहीं हैं। कई हीरोइन्स ने वकील का किरदार निभाकर फिल्म में जान फूंकी है। आज हम देखेंगे ऐसी ही कुछ हीरोइन्स को जिन्होंने वकील का किरदार निभाकर फिल्म में काफी सुर्खियां बटोरी ।Lara Dutta, Aishwarya Rai, Kareena Kapoor, Rani Mukerji: 9 Bollywood  actresses who played lawyer on-screen | Catch News

सुष्मिता सेन
एडवोकेट के रोल में यदि सबसे पहला नाम किसी का यदि जेहन में आता है तो वो हैं सुस्मिता सेन का। सुस्मिता ने 2005 में आई फिल्म मैं ऐसा ही हूं में दमदार एडवोकेट का किरदार निभाया था| वकील निति खन्ना के रोल में सुस्मिता ने एक सशक्त नारी का उदाहरण पेश किया था।

ऐश्वर्या राय
बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और जानी-मानी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय वैसे तो अक्सर अपने रोमांटिक रोल्स को लेकर चर्चाओं में रही हैं लेकिन ऐश्वर्या राय ने साल 2015 में फिल्म जज्बा से कमबैक किया था। इस फिल्म में ऐश ने क्रिमिनल लॉयर का किरदार निभाकर काफी सुर्खियां ली थीं.Aishwarya Rai Jazbaa as Advocate Anuradha Varma in Telugu

रानी मुखर्जी
90 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने साल 2004 में आई फिल्म वीर जारा मैं एक डिफेंस लॉयर का किरदार निभाया था। रानी फिल्म में सामिया सिद्दीकी बनकर हीरो शाहरुख खान को जेल से छुड़वातीं हैं।Veer-Zaara 15th anniversary: Rani Mukerji shares untold stories | Catch News

करीना कपूर
करीना कपूर ने फिल्म ऐतराज में अपने पति अक्षय कुमार को बचाने के लिए उनका केस लड़ा था। इस फिल्म में करीना एक डिफेंस लॉयर बनीं थी।जो अपने पति को निर्दोष साबित करती हैं।Lara Dutta, Aishwarya Rai, Kareena Kapoor, Rani Mukerji: 9 Bollywood  actresses who played lawyer on-screen | Catch News

यामी गौतम
यामी गौतम ने तो कई फिल्मों में मासूमियत से लोगों को घायल किया है. लेकिन फिल्म मीटर चालू और बत्ती गुल में उन्होंने वकील का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी।Yami Gautam starrer Batti Gul Meter Chalu Movie Photos 48 : batti gul meter  chalu - photo 47 from album batti gul meter chalu hindi movie photos on  Rediff Pages

रेखा
लीजेंडरी एक्ट्रेस रेखा भी इस मामले में पीछे नहीं है। उन्होंने 1993 में आई फिल्म मुझे इंसाफ चाहिए में एडवोकेट शकुंतला देवी का किरदार निभाया था।Mujhe Insaaf Chahiye | Part 03 | रेखा ने रति अग्निहोत्री को दिलाया इंसाफ |  Mithun Chakraborty - YouTube

रिचा चड्ढा
फिल्म सेक्शन 375 में एक एडवोकेट के रोल को निभाया है। बीते साल 2019 में ये फिल्म रिलीज हुई थी। जिसमें रिचा चड्ढा हिरल गांधी बनीं थीं।Section 375 Box Office Collections – The Akshaye Khanna – Richa Chadda  starrer Section 375 grows on Saturday, is facing huge competition from  Dream Girl and Chhichhore :Bollywood Box Office - Bollywood Hungama

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *