जानकारी के लिए आपको बता दें कि अब नया महीना यानि जुलाई शुरू हो चुका है। जिस दिन कई बदलाव होने वाले हैं, जिसका असर सीधा सीधा आपकी जेब पर होगा।
पैन-आधार लिंक
यदि लोग 30 जून 2022 को या इससे पहले अपने पैन को अपने आधार से लिंक करते हैं, तो उनसे 500 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। 1 जुलाई, 2022 को या उसके बाद पैन-आधार लिंक कराने पर 1,000 रुपये का शुल्क लगेगा। करदाताओं को अपने आधार डिटेल देते समय 1 अप्रैल 2022 से तीन महीने तक 500 रुपये और उसके बाद 1000 रुपये का शुल्क देना होगा।
क्रिप्टोकरेंसी पर टीडीएस
1 जुलाई से क्रिप्टोकरेंसी के निवेशकों को नुकसान वाला है। अगले महीने की 1 तारीख से सभी क्रिप्टो लेन-देन पर 1 फीसदी टीडीएस देना होगा। फिर चाहे आप क्रिप्टो को मुनाफे में बेचें या नुकसान में। क्रिप्टोकरेंसी से होने वाली इनकम पर भी 30 फीसदी टैक्स लगना शुरू हो गया है। 1 जुलाई से क्रिप्टो लेन-देन पर 1 फीसदी टीडीएस का भी भुगतान करना होगा।
एसी होंगे महंगे
अगले महीने से एयर कंडीशनर भी महंगे होने जा रहे हैं। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) ने एयर कंडीशनर्स के लिए एनर्जी रेटिंग के नियम बदल दिये हैं, जो कि 1 जुलाई से लागू होंगे। यानी 1 जुलाई से 5-स्टार एसी की रेटिंग सीधे 4 स्टार हो जाएगी। ऐसे में अनुमान यह है कि एसी की कीमतों में 7-10 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है।
गैस सिलेंडर
जैसा कि आपको मालूम हो गा कि हर महने की 1 तारीख को गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा होती है। इनमें बढ़ोतरी, कटौती के अलावा यथास्थिति बरकरार रहने की भी संभावना रहती है। तो हो सकता है कि 1 जुलाई सिलेंडर महंगा हो या सस्ता भी सकता है, जिसकी उम्मीद कम है।
पोस्ट ऑफिस स्कीमों की ब्याज दरें
हर तिमाही की शुरुआत में पोस्ट ऑफिस स्कीमों की नयी ब्याज दरें लागू होती हैं। इनमें भी बदलाव हो ऐसा जरूरी नहीं। इनमें बढ़ोतरी, कटौती के अलावा यथास्थिति बरकरार रहने की भी संभावना रहती है। अब 1 जुलाई से नयी तिमाही शुरू हो रही है, जिसके लिए नयी दरें जारी हो सकती हैं। फिलहाल पीपीएफ पर 7.10 फीसदी, एनएससी पर 6.8 फीसदी, मासिक आय योजना खाते पर 6.6 फीसदी, 5 वर्षीय नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट पर 6.8 फीसदी, किसान विकास पत्र पर 6.9 फीसदी (124 महीनों में मैच्योर) और सुकन्या समृद्धि योजना पर 7.6 फीसदी ब्याज दर है।