इन स्टार किड्स ने माँ बाप के पेशे को छोड़ किये हैं ये काम, एक्टिंग के अलावा अलग क्षेत्रो में किया है अपना नाम

Shilpi Soni
4 Min Read

आम हो या खास, अक्सर बच्चों पर प्रेशर होता है कि वो अपने फैमिली बैकग्राउंड को ध्यान में रख कर करियर बनाए और ये प्रेशर तब और ज्यादा हो जाता है जब आप एक ऐसे परिवार से हों जो पहले से एक नाम बना चुका हो। यकीन मानिए एक एक्टर के बच्चे पर ठीक ऐसा ही प्रेशर रहता है। बॉलीवुड के इन स्टार किड्स से एक्सपेक्टेशंस इतनी हाई होती है कि कई बार वो खुद को साबित करने के चक्कर में फेल हो जाते हैं हालांकि ऐसे कई स्टार किड्स हैं जिन्होंने अपने मां-बाप की बनाई पहचान को साइड कर एक्टिंग को ‘नमस्ते’ कहा है और फिल्मी दुनिया से दूर अपनी अलग पहचान बनाई है।

त्रिशिला दत्ता

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बेटी से आपको क्या उम्मीदें हैं? क्या आपने कभी सोचा हैं कि आखिर संजू बाबा की बेटी कब किसी फिल्म में नजर आएंगी?  अगर नहीं सोचा तो इसमें आपकी गलती नहीं हैं, क्योंकि त्रिशला दत्त ने वाकई कभी किसी फिल्म में ना तो काम किया हैं ना ही उन्हें पैपराजी को प्लीज करना पसंद हैं। अमेरिका से साइकोलॉजी की पढ़ाई करने वाली त्रिशला संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं और फिलहाल न्यूयॉर्क में ड्रीम ट्रेसर्स हेयर एक्सटेंशंस चला रही हैं।

रिया कपूर

बॉलीवुड के माइ नेम इज लखन कहे जाने वाले अनिल कपूर की साहबजादी रिया कपूर का बॉलीवुड से कोई नाता नहीं हैं। रिया ने अपनी बहन सोनम और भाई हर्षवर्धन की तरह बॉलीवुड में एक्टिंग को नहीं चूना बल्कि रिया एक फैशन डिजाइनिंग कंपनी चलाती हैं।

सबा अली खान

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा शर्मीला टैगोर की बेटी सबा अली खान ने अपनी माँ की तरह फ़िल्मी दुनिया में आना सही नहीं समझा। सबा ने टैरो रीडर और ज्वेलेरी डिजाइनिंग को अपने करियर के तौर पर चूना और आज वो एक सफल बिज़नेस वूमेन हैं।

नव्या नंदा

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की लाडली नातिन नव्या नवेली नंदा फिल्मी दुनिया से दूर एक खास काम कर रही हैं। उन्होंने कई लोगों के साथ मिलकर महिलाओं के लिए ऑनलाइन हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म आरा हेल्थ की शुरुआत की हैं। आरा हेल्थ का मोटिव महिलाओं के लिए एक सुरक्षित वर्चुअल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म बनाना हैं। अपनी मां श्नेता के नक्शेकदम पर चलकर नव्या वाकई कुछ ऐसा कर रही हैं जिससे भारत के हेल्थकेयर जेंडर गैप को कम किया जा सकें।

कृष्णा श्रॉफ

बॉलीवुड में कई दशकों तक दमदार फिल्में करने वाले जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) की बेटी और बॉलीवुड के उभरते यंग सितारों में से एक टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बहन कृष्णा को फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं हैं। उनकी दिलचस्पी सिर्फ फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग में है और वो अपना एक फिटनेस क्लब भी चलाती हैं।

शाहीन भट्ट

बॉलीवुड की जानी मानी फैमिली ‘भट्ट फैमिली’ को तो सभी जानते हैं। जहां महेश भट्ट की एक बेटी आलिया भट्ट इंडस्ट्री में अभी टॉप एक्ट्रेसस की लिस्ट में हैं तो वही दूसरी बेटी शाहीन भट्ट फिल्मी दुनिया से दूर हैं। पेशे से ऑथर शाहीन लाइमलाइट से दूर रहती हैं और अपनी बहन की सक्सेस को अप्रीशिएट करती हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *