साल 2022 में बॉलीवुड में जो सितारे सबसे लोकप्रिय हैं, उनमें से ज्यादातर ने अपना डेब्यू 2012 में किया था यानी कि ठीक दस साल पहले।दस सालों में इन सितारों ने बॉलीवुड में खूब जोर लगाया। इनमें से कुछ अपना जादू चलाने में कामयाब हुए तो कुछ अपना ऐक्टिंग करियर नहीं संभाल पाए।आइए जानते हैं ऐसे सितारों के बारे में जिन्होंने 2012 में बॉलीवुड में अपना कदम रखा था और अब कैसा है उनके करियर का ग्राफ।
आलिया भट्ट
बीते दिनों हर तरफ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के चर्चे छाए हुए थे। इसके अलावा दोनों की आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ भी सुर्खियों में है।आलिया ने साल 2012 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से डेब्यू किया था। शुरूआत में आलिया काफी ट्रोलिंग का शिकार हुईं, लेकिन उन्होंने खुद को संभाले रखा।इसके बाद उन्होंने ‘हाइवे’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘राजी’, ‘गली बॉय’, ‘टू स्टेट्स’, ‘डियर जिंदगी’ जैसी फिल्मों से अपना शानदार करियर बनाया।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी साल 2012 में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से डेब्यू किया था।सिद्धार्थ के दस साल के करियर में ‘हंसी तो फंसी’, ‘कपूर एंड संस’, ‘मरजावां’ जैसी फिल्में हैं।बीते साल आई फिल्म ‘शेरशाह’ अब तक की उनकी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्म रही। इन दिनों सिद्धार्थ रोहित शेट्टी की ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ नाम की वेब सीरीज में काम कर रहे हैं।
वरुण धवन ने भी दस साल पहले चर्चित फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अभिनय की दुनिया में अपना कदम रखा था।हर साल अपनी फिल्मों से वह चर्चा में रहते हैं। एक तरफ उन्होंने ‘अक्टूबर’, ‘बदलापुर’ और ‘सुई धागा’ जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता है, वहीं उन्होंने ‘जुड़वा 2’, ‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ जैसी मसाला फिल्में भी की हैं।वरुण की अगली फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ है।
यामी गौतम
यामी गौतम ने 2012 में आई फिल्म ‘विकी डोनर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।इसके बाद यामी ने कई ब्रैंड एंडोर्स किए। इसके लिए उन्हें ट्रोलर्स का भी सामना किया।अपने करियर में यामी ने ‘काबिल’, ‘उरी’ जैसी बेहतरीन फिल्में की हैं।बीते दिनों यामी की फिल्म ‘अ थर्सडे’ आई थी जिसमें उनके काम को काफी तारीफ मिली। इन दिनों यामी की फिल्म ‘दसवीं’ चर्चा में है।
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना अपने करियर ही नहीं, बॉलीवुड को भी कई बेहतरीन फिल्में दे चुके हैं। आयुष्मान ने भी यामी गौतम के साथ फिल्म ‘विकी डोनर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।आयुष्मान के करियर में ‘दम लगाके हइसा’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘आर्टिकल 15’, ‘बधाई हो’, ‘अंधाधुन’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘गुलाबो सिताबो’ जैसी फिल्में शामिल हैं।आयुष्मान ने अपने फिल्मों के सेलेक्शन की वजह से अपनी खास पहचान बनाई है।बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने रिएलिटी शो ‘रोडीज’ जीता था।
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर 2012 में आई फिल्म ‘इशकजादे’ से इंडस्ट्री में आए थे। अर्जुन की झोली में अब तक कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं रही है।’टू स्टेट्स’, ‘की एंड का’ और ‘गुंडे’ जैसी फिल्मों में उनके काम को सराहा गया।अपने काम से ज्यादा अर्जुन पर्सनल लाइफ के कारण चर्चा में रहते हैं। श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन और जाह्नवी की बॉन्ड पर खूब चर्चा हुई।वहीं इन दिनों अर्जुन और मलाइका अरोड़ा का अफेयर लाइमलाइट में रहता है।
परिणीती चोपड़ा
परिणीती चोपड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ फिल्म ‘इशकजादे’ से अपना डेब्यू किया था।हालांकि, फिल्मी दुनिया में परिणीती के नाम ज्यादा फिल्में नहीं आईं। दस साल में उनके नाम की चंद फिल्में ही हैं।’हंसी तो फंसी’, ‘दावत-ए-इश्क’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और ‘मेरी प्यारी बिंदु’ जैसी फिल्मों से परिणीति ने बड़े पर्द पर अपना जलवा दिखाने की कोशिश की है।ज्यादा फिल्में न होने के बाद भी परिणीती सुर्खियों में रहती हैं और कई ब्रांड भी एंडोर्स करती हैं।