साउथ इंडस्ट्री के ये सुपरस्टार्स है शुद्ध शाकाहारी, जीव हत्या से है इन्हे चिढ़

Durga Pratap
3 Min Read

इन दिनों देखा जाए तो बॉलीवुड से ज्यादा साउथ इंडस्ट्री की फिल्में लोगों को पसंद आने लगी है। यहां तक कि साउथ फिल्मों के लिए लोगों का पागलपन भी साफ साफ नजर आने लगा है। यहां तक कि साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अब बॉलीवुड के स्टार कों फैन फॉलोइंग के मामले में कड़ी से कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

अपने चहेते स्टार के बारे में जानकारी रखने के लिए लोग उनके प्रति छोटी से छोटी बातों पर ध्यान देते हैं, जैसे कि उनके चहेते स्टार की पढ़ाई कहां से हुई है, उनकी फिटनेस टिप्स, उनका रिलेशनशिप, यहां तक कि उनके फिल्मी करियर से जुड़ी भी सारी बातें जानना चाहते हैं। आज हम उन साउथ के सुपरस्टार के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने आप को पूरी तरह से शाकाहारी बना लिया है।

साउथ इंडस्ट्री

धनुष 

आप लोगों के जानकारी के लिए बता दें कि धनुष आज बहुत बड़े सुपरस्टार है, लेकिन इन्हें शाकाहारी भोजन बेहद पसंद है। यहां तक कि वह बचपन से ही शाकाहारी है। दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान धनुष से पूछा गया था कि उन्हें खाने में क्या पसंद है तो उन्होंने बताया कि उन्हें सिर्फ शाकाहारी भोजन पसंद है जैसे कि इडली और डोसा। जब उनसे पूछा गया कि उन्हें मांसाहारी भोजन नहीं पसंद है क्या? तो उन्होंने कहा कि मुझे शाकाहारी रहना ही अच्छा लगता है।

तमन्ना 

साउथ इंडस्ट्री में तमन्ना का भी काफी बड़ा नाम है। यहां तक कि इन्होंने बॉलीवुड की भी कई सारी फिल्मों में काम किया है। इनके दमदार अभिनय को लोग बेहद पसंद करते हैं। देखा जाए तो तमन्ना भी शाकाहारी जीवन जीना ही पसंद करती है। दरअसल बात ऐसी है कि जानवरों को मारना और उन्हें पीड़ित करना तमन्ना को बिल्कुल पसंद नहीं है। यह इस बात का पूरी तरह से विरोध करती है, इसलिए उन्होंने बचपन से ही मांसाहारी भोजन से दूरियां बना ली थी।

श्रेया सरन 

श्रेया सरन की हाल ही में ‘दृश्यम 2’ फिल्म रिलीज हुई है। यहां तक कि उनके अभिनय को लोगों ने बेहद प्यार भी दिया है। लेकिन देखा जाए तो यह भी पूरी तरह से शाकाहारी जीवन जीना पसंद करती हैं। अपनी निजी जिंदगी के कारण श्रेया सरन आए दिन सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती है। लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इन्हें शाकाहारी जीवन जीना ही पसंद है।

सामंथा रुथ प्रभु 

इस लिस्ट में समांथा रूथ प्रभु का भी नाम शामिल है। यह बचपन में मांसाहारी भोजन किया करती थी लेकिन अब कुछ समय से इन्होंने मांसाहारी भोजन से दूरियां बना ली है। इन्होंने अपने जीवन की शुरुआत देखा जाए तो मांसाहारी भोजन से ही की थी। एक इंटरव्यू के दौरान ही नाम बताया कि अब जाकर उन्होंने कुछ सालों पहले ही मांसाहारी भोजन पूरी तरह से त्याग दिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *