रामायण और महाभारत जैसे शो में काम कर कही एक्ट्रेस ने बहुत लोकप्रियता हासिल की है क्यों की इस शो को लोगो ने आज तक बहुत प्यार दिया गया है जितना शो को पसंद किया गया है उतना ही उस शो के किरदारों को भी प्यार मिला है तो आज हम आपसे उस शो में काम करने वालो किरदारों के बारें में ही बात करने जा रहे है आइये देखते है की वो कौन कौन से किरदार है जिनको लोगो ने बहुत प्यार दिया है
अरुण गोविल
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है अरुण गोविल जिन्होंने मशहूर शो ‘रामायण’ में सबसे मुख्य किरदार निभाया है उन्हने ‘रामायण’ में भगवान श्री राम का किरदार निभाया है अरुण गोविल को उस वक़्त से लेकर आज तक लोगो ने बहुत प्यार दिया है इतना प्यार की कुछ लोगो ने तो इनकी असली में भगवान श्री राम समजा लिया था और इनकी पूजा करनी शुरू कर दी थी इस किरदार की वजह से इन्होने काफी लोकप्रियता हासिल की है
नीतीश भारद्वाज
नीतीश भारद्वाज को अपनी शो महाभारत भगवान कृष्ण के रोल को निभाते हुआ देखा होगा बता दे की भगवान कृष्ण के किरदार को लोगो ने बहुत पसंद किया था और आज तक उनको पसंद करते आ रहे है महाभारत में भगवान कृष्ण का रोल निभाने की वजह से इनको बहुत प्यार मिला है लोगो का और यह बहुत ही फेमस भी हो गए हैं
मोहित रैना
बता दे की मोहित रैना ने टीवी का मशहूर शो ‘देवों के देव महादेव’ में भगवान शिव का किरदार निभाया है उन्होंने उस शो में इस किरदार को इतनी अचेसे निभाया है जिसकी वजह से लोग आज भी इनको महादेव बोलते है इस शो की वजह से इन्होने बहुत लोकप्रियता हासिल की है
सौरभ राज जैन
आपको बता दे की इन्होने भी मोहित रैना के साथ में टीवी का मशहूर शो ‘देवों के देव महादेव’ में काम किया है उस शो में इन्होने भगवान कृष्ण का किरदार निभाया है सिर्फ इस शो में ही नहीं बल्कि इन्होने महाभारत में भी भगवान कृष्ण का किरदार निभाया है जिसकी वजह से यह टीवी का एक बहुत ही फेमस एक्टर भी साबित हुआ है
शाहीर शेख
वैसे तो इन्होने टीवी के कही मशहूर शो में काम किया है मगर इनकी पेहचान महाभारत सीरियल के बाद ही बनी है शाहीर शेख ने उस शो में ‘अर्जुन’ का किरदार निभाया है जिसकी वजह से यह बहुत ही ज़्यदा फेमस हो गए है और आज यह टीवी के कही बड़े शो में भी काम कर रहे है
सुमेध मुद्गलकर
कुछ सालो पहले आया शो जिसका नाम ‘राधा कृष्ण’ जिसमे भगवान कृष्ण के किरदार को निभाने वाले सुमेध मुद्गलकर है बता दे की टीवी पर इस शो को भी बहुत प्यार मिला है और सुमेध मुद्गलकर भी इस शो की वजह से काफी फेमस हो गए है