गायकी में कक्कड़ बहनों को भी टक्कर देती हैं ये जुड़वा बहनें, खूबसूरत इतनी क्या कहने

Ranjana Pandey
2 Min Read

मनोरंजन जगत की दो मशहूर गायिका प्रकृति और सुकृति ककर आज अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं। दोनों ही बहनें 8 मई 1995 को दिल्ली में जन्मी थीं। इन दोनों बहनों को फिल्म जगत में ‘ट्विंस सिस्टर्स’ के नाम से जाना जाता है। खास बात यह है कि दोनों ही बहनें अपनी गायकी ही नहीं बल्कि खूबसूरती और बोल्डनेस के लिए भी मशहूर हैं।

गौरतलब है कि लोग दोनों बहनों को लेकर बहुत कन्फ्यूज रहते हैं। दरअसल, उनके फैन्स उन्हें किसी भी इवेंट में मशहूर गायिका नेहा और सोनू कक्कड़ समझ बैठते हैं। बीते दिनों ही प्रकृति और सुकृति ने बताया था कि लोग अक्सर ही उन्हें, नेहा और सोनू कक्कड़ के साथ कंफ्यूज हो जाते हैं। हालांकि नेहा और सोनू जुड़वा बहनें नहीं हैं।

वहीं बीते दिनों सुकृति ने बताया था ‘फैन्स इसलिए कंफ्यूज होते हैं क्योकिं इनके सरनेम एक जैसे हैं जिसके चलते लोग हम दोनों बहनों को नेहा और सोनू कक्कड़ समझ लेते हैं।’ इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि ये उनके लिए काफी मजेदार होता है जब उन्हें लोगों को बताना पड़ता है कि वो नेहा और सोनू नहीं बल्कि प्रकृति और सुकृति हैं।’

लेकिन प्रकृति और सुकृति को कभी भी इस बात का बुरा नहीं लगा। बल्कि उनका मानना है कि ‘वो खुद को काफी खुशकिस्मत मानती हैं कि वो फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं।’ बात करें दोनों बहनों के हिट सॉन्ग की तो बता दें कि सुकृति ने रणवीर सिंह की फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ के गाने ‘पहली बार’ और फिल्म ‘कपूर एंड संस’ के गाने ‘कर गई चुल’ गाया है। इन्हीं गानों से सुकृति को फिल्म जगत में पहचान भी मिली थी।

वहीं, प्रकृति को फिल्म ‘खामोशियां’ के गाने ‘भीग लूं’ और इमरान हाशमी की फिल्म ‘अजहर’ के गाने ‘तू ही जाने’ ने बड़ी पहचान दिलाई थी। प्रकृति ने शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के सॉन्ग ‘हार्ड-हार्ड’ और राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म ‘स्त्री’ का ‘दिल का दर्जी’ भी गाया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *