बॉलीवुड की इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां फैंस अपने चाहने वाले अभिनेता या अभिनेत्री से जुड़ी हुई हर एक छोटी से बड़ी बातें जानने की काफी इच्छुक रहते हैं वही बॉलीवुड से जुड़े कई मजेदार ऐसे किस्से भी मिलते हैं जो काफी सुर्खियां बटोर ते हैं तो आज हम आपको अपनी इस आर्टिकल में सनी देओल और आमिर खान से जुड़ा एक रोचक किस्सा बताने जा रहे हैं!
दरअसल आमिर खान सनी देओल इंडस्ट्री के दो सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं हालांकि हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि दोनों पिछले 31 सालों से बात नहीं कर रहे हैं हालांकि बेहद ही कम लोग जानते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है?
दरअसल 22 जून 1990 का दिन बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए काफी अहम था इस दिन आमिर खान की फिल्म दिल और सनी देओल की फिल्म घायल रिलीज हुई थी लेकिन ऐसे में फिल्म रिलीज से पहले ही आमिर खान ने सनी देओल से विनती की थी कि वह अपनी फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दे।
सनी देओल नहीं माने थे! अच्छी बात तो यह रही थी कि आमिर खान की फिल्म दिल सुपरहिट साबित हुई थी लेकिन सनी देओल की फिल्म घायल ने भी जबरदस्त कारोबार किया था एक तरफ दिल में आमिर खान के साथ अभिनेत्री माधुरी दीक्षित थी तो वही सनी देओल के ऊपर ही पूरी फिल्म डिपेंड थी यही कारण है कि आमिर खान और सनी देओल दोनों को फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था!
आमिर खान उस समय इंडस्ट्री में नये थे और उनको उम्मीद थी कि दिल की सफलता के बाद उन्हें यह अवार्ड मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सनी देओल को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिल गया वहीं अवार्ड ना मिलने की वजह से अभिनेता आमिर खान काफी ज्यादा नाराज हो गए
उस दिन के बाद वह कभी भी अवॉर्ड फंक्शन में नहीं गए इतना ही नहीं बल्कि आमिर खान ने फिल्मफेयर अवार्ड देने की पक्षपात का भी आ रोप लगाया था!वही सनी देओल को फिल्म फेयर अवार्ड के अलावा घायल फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड भी दिया गया था!
दरअसल अवॉर्ड फंक्शन ही एक वह वजा थी जिसके कारण सनी देओल और आमिर खान के रिश्तो में दरार आ गई थी दोनों की फिल्मों के अलावा दोनों की कई फिल्में भी क्लैश हो चुकी है
साल 1996 में सनी देओल की फिल्म घातक और आमिर खान की फिल्म राजा हिंदुस्तान की जबरदस्त टक्कर हुई थी वहीं इसके अलावा 2001 में भी आमिर खान की लगान और सनी देओल की ग़दर एक प्रेम कथा आमने-सामने थी लेकिन दोनों की फिल्म ही इंडस्ट्री की बड़ी ब्लॉकबास्टर साबित हुई थी!