हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक टैलेंटेड कलाकार और इनमें से जहां कुछ कलाकारों ने अपने बेहतरीन अभिनय के बदौलत सफलता की बुलंदियों को छुआ और आज भी इंडस्ट्री का काम कर रहे हैं तो वही कई ऐसे सितारे मौजूद है जिन्हें कामयाबी तो मिली परंतु ये अपने स्टारडम बरकरार रखने में नाकामयाब साबित हुए| आज हम बात करने जा रहे हैं बॉलीवुड के एक ऐसे ही जाने-माने अभिनेता की जिन्होंने 80 के दशक में कई सुपर डुपर हिट फिल्मों में काम किया है परंतु आज यह अभिनेता गुमनामी के अंधेरे में कहीं खो गया है|
100 से ज्यादा फिल्मों में की एक्टिंग
हम बात कर रहे हैं गुजरे जमाने के एक्टर राजकिरण की।राज किरण ने अपने फिल्मी कैरियर में तकरीबन 100 से भी ज्यादा फिल्मों काम किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज किरण की मानसिक हालत अब ठीक नहीं है और वो लंबे समय से लापता है|
करियर के गिरने से हुए मानसिक रोगी
फिल्में नहीं चलने से राजकिरण अवसाद में आ गए थे। फिर परिवार ने भी उनका साथ छोड़ दिया। ऐसे में राज किरण ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया| कुछ समय पहले मीडिया में यह खबर सामने आई थी कि दीप्ति नवल ने अभिनेता राजकिरण को अमेरिका में टैक्सी ड्राइवर के रूप में देखा था और वही साल 2011 में जब बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने राज किरण के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की थी तब उन्हें यह पता चला था कि राज किरण अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं और वह अमेरिका के पागलखाने में है |
गुमनामी के अंधेरे में खो गया सितारा
बुलंदी’ ‘कर्ज’, ‘घर हो तो ऐसा’, ‘तेरी मेहरनबानियां’ जैसी कई सुपर डुपर हिट फिल्मी देने वाले जाने-माने अभिनेता राज किरण काफी सालों से गुमनाम है| राज किरण 80 के दशक में ज्यादातर फिल्मों में नजर आते थे परंतु बॉलीवुड में कुछ फिल्में करने के बाद राज किरण इंडस्ट्री से दूरी बना लिए जिसके बाद दर्शकों ने भी राज किरण को भुला दिया और इतना ही नहीं राज किरण को जब उनके मुश्किल घड़ी में परिवार ने भी अकेला छोड़ दिया था।
आपको बता दें अभिनेता राजकिरण को आखिरी बार साल 1994 में टीवी सीरियल रिपोर्टर में देखा गया था| राज किरण अब कहां है और किस हाल में है इसकी जानकारी किसी को नहीं है|राज किरण के बारे में पता करने की कोशिश बहुत बार की गई है परंतु उनके बारे में सटीक जानकारी किसी को नहीं मिली है |