जीवन में बिना मेहनत के कुछ हासिल नहीं होता… यदि आपको आगे बढ़ना है तो इस रास्ते से गुजरना ही होगा। फिल्म जगत में भी कुछ ऐसा ही होता है, टैलेंटेड लोग कई साल मेहनत करते हैं, लेकिन सिनेमा में उन्हें जगह नहीं मिलती। एक्ट्रेस रसिका दुग्गल के साथ भी ऐसा ही हुआ, वे 15 साल से इंडस्ट्री में काम कर रही थीं, इस बीच उनके कुछ रोल की तारीफ भी हुई लेकिन नाम-पहचान नहीं मिली।
रसिका का फ़िल्मी सफर
रसिका ने ‘नो स्मोकिंग’, ‘हाईजैक’, ‘औरंगजेब’, ‘बॉम्बे टाकीज’, ‘किस्सा’, ‘वन्स अगेन’, ‘लव स्टोरीज’, ‘हामिद’, ‘मंटो’ समेत कई फिल्मों में काम किया। लेकिन उनकी किस्मत ओटीटी से मिले ऑफर ने चमकाई। 2018 में रसिका ने पंकज त्रिपाठी की पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में उनकी पत्नी बीना त्रिपाठी का रोल किया। इस बोल्ड किरदार ने जमकर तहलका मचाया और वे रातों रात मशहूर हो गईं। उनकी एक्टिंग को भी खूब सराहा गया।
बता दे की रसिका ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में 22 साल की उम्र में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म अनवर थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में कीं। लेकिन मिजॉपुर ने उनकी लोकप्रियता को चरम पर पहुंचा दिया। बता दें कि मिजॉपुर वेब सीरीज के 2 सीजन आ चुके हैं। दोनों ही सीजन में उन्हें खूब सराहना मिली।
इसके बाद उनके हाथ और भी कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स आए। वे ‘मेड इन हेवन’, ‘दिल्ली क्राइम’, ‘आउट ऑफ लव’, ‘अ सूटेबल बॉय’ और ‘ओके कंप्यूटर’ जैसी वेब सीरीज में भी नजर आईं।
दमदार था बीना त्रिपाठी का रोल
‘मिर्जापुर’ सीरीज के फैन्स को इसका तीसरा सीजन आने का बेसब्री से इंतजार है। सीरीज का छोटा-बड़ा हर किरदार लोगों के दिलों में छाप छोड़ चुका है। रसिका दुग्गल ने गैंगस्टर कालीन भैया की वाइफ बीना त्रिपाठी का रोल निभाया है। सीरीज में दिखाया गया है कि पुरुष प्रधान घर में कैसे सर्वाइव करना है। वेब सीरीज में उनके कैरेक्टर की कई लेयर्स दिखाई गई हैं। माना जा रहा है कि तीसरे सीजन में उनका रोल और दमदार हो सकता है।