दुनिया में अजीबों-गरीब काम करने वालों की कमी नहीं है. जिस चीज की कोई उम्मीद नहीं कर सकता यह एक्ट्रेस उस चीज से लाखों रुपए कमा रही है. इस लड़की ने प्रारंभ में ऑनलाइन फॉर्ट बेचकर कमाए रुपए इसके बाद उसने
एक और नया बिजनेस शुरू कर दिया अब यह एक्ट्रेस अपने शरीर का पसीना बेचने लगी है. दुनिया में ऐसे भी लोग हैं जो इस पसीने को लाखों में खरीद रहे हैं…
आप भी सोच रहे होंगे कि इन चीजों से कैसे कमाई हो सकती है लेकिन यह बात बिल्कुल सच है अमेरिका में रहने वाली इस लड़की ने फॉर्ट ( पाद) बेचकर हर हफ्ते 35 लाख कमानेलगी है. यही नहीं इसके बाद इन्होंने एक और नया बिजनेस स्टार्ट कर दिया है. इस लड़की ने अब अपने ब्रेस्ट का पसीना बेचना शुरू किया है। हैरानी की बात तो ये है कि इस बिजनेस से वो हर रोज 4 लाख रुपए तक की कमाई कर रही है
अमेरिका में रहने वाली यूट्यूबर स्टेफनी मैटो पिछले कुछ महीने से ये बिजनेस कर रही है. 90 डे फियांसे में नजर आ चुकी अमेरिकी मॉडल और यूट्यूबर स्टेफनी मैटो अपनी ब्रेस्ट का पसीना बेच रही हैं उन्होंने खुद इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पेज के जरिए दी और कहा कि वो इससे अच्छी खासी कमाई कर रही है.
मैटो ने बताया कि वो अपनी ब्रेस्ट का पसीना ĺlबेचकर करीब 4 लाख रुपए हर रोज कमा रही हैं। मैटो अपने पसीने को बोतल में भरकर एक्स रेटेड वेबसाइट के जरिए बेचती हैं.एक इंटरव्यू के दौरान मैटो ने बताया कि उन्हें इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। उन्हें खूब पानी पीना पड़ता है, पसीना निकालने के लिए कई घंटे धूप में बैठना पड़ता है। तेज गर्मी में वो हर दिन करीब 10 बोतल तक पसीना भर लेती हैं। वहीं हर बोतल की कीमत वो 35 से 38 हजार रखती हैं और लोग खुशी-खुशी उसके पसीने को खरीदते भी है.
पसीना सूंघकर करीब महसूस करते हैं फैंस उन्होंने कहा कि जब तेज गर्मी पड़ती है तो उनके पसीने से दिन में 10 बोतलें भर जाती हैं और 38 हजार रुपए प्रति बोतल की कीमत पर वह उन्हें बेच देती हैं। अपने नए बिजनस को शुरू करने के पीछे मैटो कहती हैं कि उनके फैंस उनका पसीना सूंघकर या उसका स्वाद लेकर खुद को ⁰उनके करीब महसूस कर सकते हैं। नया बिजनस देखने में भले ही आसान लगे लेकिन इसमें कई तरह के रिस्क भी हैं.