तारक मेहता सीरियल की इस एक्ट्रेस ने पोस्ट की बोल्ड तस्वीरें, कास्टिंग काउच का भी हुई थीं शिकार, बयां किया दर्द

Deepak Pandey
4 Min Read

रातोंरात सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की तस्वीरें वायरल हो जाती है, अनजान चेहरे लाइमलाइट में आ जाते हैं। एमटीवी स्प्लिट्सविला 12 से फेमस हुई एक्ट्रेस और मॉडल आराधना शर्मा ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की। तस्वीरों में वह काफी बोल्ड नजर आ रही हैं। आराधना ने ग्रीन कलर ब्रालेट पहना हुआ है। तस्वीरों में वह पूरी तरह से भीगी हुई है और पानी में खड़े होकर बेहद ही सिज़लिंग अंदाज में पोज दे रही है। उनकी ये बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है।

आराधना शर्मा ने अपने लेटेस्ट फोटशूट की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा। कैप्शन में उन्होंने फिल्म ‘रहना है तेरे दिल मे’ के गाने ‘ज़रा ज़रा’ की लाइन ‘यूँ ही बरस-बरस काली घटा बरसे… हम यार भीग जाएँ इस चाहत की बारिश में… मेरी खुली-खुली लटों को सुलझाए… तू अपनी उँगलियों से… मैं तो हूँ इसी ख्वाहिश में…’ लिखी। यह गाना उनकी तस्वीरों के साथ जंच रहा है। तस्वीरें देख कर सोशल मीडिया यूजर पूछ रहे हैं कि ये चाँद का टुकड़ा कौन हैं।Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah fame aradhana sharma rock in bikini photos | Taarak Mehta की बिकिनी गर्ल Aradhana Sharma ने मचाया बवाल, बोल्ड अवतार में कर रहीं किसका इंतजार? | Hindi News,

आराधना शर्मा एक मॉडल, डांसर और अभिनेत्री हैं। वह पुणे से हैं और फ़िलहाल मुंबई में रह रही हैं। उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर के दौरान कई फैशन शो में हिस्सा लिया। इसी दौरान उन्होंने 2019 में लोकप्रिय रियलिटी टेलीविजन शो एमटीवी स्प्लिट्सविला 12 में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया। एमटीवी स्प्लिट्सविला 12 से उन्हें लोकप्रियता मिली। इसके अलावा उन्होंने अलादीन- नाम तो सुना होगा शो में भी भूमिका निभाई। हाल ही में वह सोनी सब के सबसे लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिखाई दी थी।Taarak Mehta's bikini girl Aradhana Sharma created a ruckus, Her fans got crazy after watching this

आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 13 साल से लगातार अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो का हर किरदार घर-घर में लोकप्रिय है कई कलाकार इस शो को अलविदा कह चुके हैं तो वही इस कॉमेडी शो में कुछ नए किरदारों की नई एंट्री हुई है । इन्ही किरदारों में से एक किरदार है दीप्ति का जो इस शो में दवाओं की कालाबाजारी करने वाले गैंग की जासूस बनी है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इस किरदार को निभा रही हैं आराधना शर्मा ।Aradhana Sharma Wiki Biography, Age, TMKOC, Family, Net Worth, Career & more - Celeb Biography

कास्टिंग काउच का करना पड़ा था सामना
आराधना ने अपने कई अनुभवों को साझा किया। आराधना ने बताया कि ये लोकप्रियता हासिल करने के लिए उन्हें कड़ा संघर्ष करना पड़ा हैं । आराधना ने खुलासा करते हुए ये भी बताया कि जब वो मॉडलिंग करती थीं और टेलीविजन और फिल्मों में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही थीं तो उस दौरान उन्हें कास्टिंग काउच का भी सामना करना पड़ा था।आराधना ने बताया कि लोग उनके लुक्स पर कमेंट करते थे। रांची में एक बार कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की । वो उम्र में काफी बड़ा था। इस घटना के बाद से वो अपने पिता के साथ भी असहज महसूस करती थीं।Taarak Mehta की सबसे बोल्ड बाला हैं Aradhana Sharma बिकिनी

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *